ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

संजीदा रहे शहर के लोग, ग्रामीण इलाकों में ज्यादा दबा नोटा का बटन

समस्तीपुर । लोकतंत्र में जनता का मन और मिजाज बहुत जल्दबाजी में ना किसी के साथ होता है, न ही किसी से किनारे लगता है। कुछ ऐसा ही इशारा है समस्तीपुर जिले की आवाम का। जिले की दस में से पांच सीट पर एनडीए और पांच पर महागठबंधन की जीत हुई। राजद ने चार, जदयू ने तीन, भाजपा ने दो और माकपा ने एक सीट पर कब्जा जमाया। लोगों के बीच विकास की बाते हैं। और विकास की सड़क पर दौड़ने के सुनहरे सपने भी। इन सबके बीच जिले की एक आबादी ऐसी भी है, जिसने करीब-करीब सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नापसंद किया है। पसंद और ना पसंद के आंकड़ों की बात करें तो सबसे कम नोटा का बटन कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में दबा है। जबकि समस्तीपुर शहरी इलाकों में इसकी संख्या कम है। इसकी वजह जनता की जुबान पर है। 2013 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने आम जनता को नोटा का विकल्प दिया था। इसका मतलब यह था कि अगर आपको कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप नोटा का बटन दबा सकते हैं। इसका अर्थ है कि इनमें से कोई नहीं। बीते चुनाव में भी लोगों ने जमकर नोटा का बटन दबाया था। उपेक्षा का दर्द लिए दबाया नोट

सरायरंजन विधानसभा में सबसे अधिक विकास का काम हुआ। यहां के विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिग कॉलेज सहित विकास के कई काम किए। बावजूद इसके यहां पर 4199 लोगों ने नोटा का बटन जताया। लोगों में अब भी विकास की भूख कायम है। उपेक्षा का दर्द भी दिलों में गहरे दफन है। उपेक्षा की कोख से उपजी नाराजगी ने लोगों को नोटा का बटन दबाने पर मजबूर किया। इस बार चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि आधी आबादी ने अपने अधिकारों का उपयोग बहुत बेहतर तरीके से चुपचाप किया। और अपना वोट विकास के नाम किया। राजनीति के जानकार बताते हैं, नोटा का बटन यूं ही नहीं दबता। इसके पीछे गंभीर वजह होती है। आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। इस बार के चुनाव में मोहिउद्दीनगर विधानसभा में सबसे कम 546 वोटरों ने नोटा पर बटन दबाया। समस्तीपुर शहर में सबसे कम 1835 वोटरों ने नोटा पर बटन दबाया। वहीं सबसे अधिक कल्याणपुर विधानसभा में 4620 वोटरों ने बटन दबाया। दस विधानसभा क्षेत्रों में नोटा के आंकड़े

कल्याणपुर – 6899

विभूतिपुर – 5332

रोसड़ा – 5282

हसनपुर – 4425

सरायरंजन – 4199

वारिसनगर – 2628

समस्तीपुर – 1835

उजियारपुर – 954

मोरवा – 1747

मोहिउद्दीननगर – 546

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.