ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

BJP National President JP Nadda का दून दौरा, लेंगे कार्यकर्ताओं के मन की थाह और प्रबुद्धजनों से फीडबैक

देहरादून।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देशव्यापी 120 दिनों के प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को उत्तराखंड से हो गई। शनिवार को वे देहरादून पहुंचे। देहरादून की सीमा में प्रवेश करते ही नेपाली फार्म से मानव श्रृंखला बनाकर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। दून में तीन में वह एक के बाद 13 बैठकों में शिरकत करेंगे। वह सरकार व संगठन से विभिन्न विषयों पर मंथन करेंगे तो प्रबुद्धजनों से फीडबैक भी लेंगे। साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के मन की थाह लेंगे। यह भी पहली बार होगा, जब इस दौरान एक बैठक में बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष एक साथ मंच साझा करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के उत्तराखंड दौरे को देखते हुए प्रदेश भाजपा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नड्डा शनिवार को सुबह हरिद्वार से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नेपाली फार्म से लेकर देहरादून तक कोविड के नियमों का पालन करते हुए जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाकर उनका स्वागत किया गया जाएगा। स्वागत भी थीम आधारित होगा। कहीं उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की झलक पेश की जाएगी, तो कहीं पर्यटन, पर्यावरण आदि विषयों पर। देहरादून पहुंचने के बाद साढ़े 11 बजे से उनकी बैठकों का सिलसिला शुरू होगा।

नड्डा शनिवार को सबसे पहले बीजापुर गेस्ट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री व जिलाध्यक्षों के साथ राजनीतिक परिचर्चा (विचारधारा, राजनीतिक दृष्टिकोण एवं दिशा) और बूथ के छह कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह दायित्वधारियों, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर और सहकारी बैंकों के अध्यक्षों की बैठक लेंगे। शाम पौने चार बजे वह हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में अंबेडकरनगर मंडल (राजपुर रोड विस क्षेत्र) की बैठक लेंगे। शाम पांच बजे आइआरडीटी सभागार सर्वेचौक में उनका प्रबुद्ध नागरिकों के सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है। शाम पौने सात बजे से वह बीजापुर सेफ हाउस में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, और प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। सवा आठ बजे वह रात्रि विश्राम के लिए ओएनजीसी गेस्ट हाउस प्रस्थान करेंगे।

नड्डा छह दिसंबर को सुबह तिलक रोड स्थित संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ जलपान करने के साथ ही विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। साढ़े 10 बजे से वह बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी के कार्यालय व विभागों की समीक्षा करेंगे। सवा दो बजे वह सामुदायिक मिलन केंद्र शास्त्रीनगर कांवली रोड देहरादून में बूथ समिति की बैठक लेंगे और दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से आइआरटीडी सभागार सर्वेचौक से बूथ अध्यक्ष से ऊपर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। शाम सवा पांच बजे से वह बीजापुर गेस्ट हाउस में सोशल मीडिया वालंटियर की बैठक लेंगे।

सात दिसंबर को वह सुबह 10 बजे से बीजापुर गेस्ट हाउस में आजीवन सहयोग निधि व कोष पद्धति के सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश महामंत्री संगठन, प्रदेश प्रभारी, कोषाध्यक्ष व आर्थिक समिति के साथ समीक्षा करेंगे। इसके बाद सवा ग्यारह बजे से वह मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विमर्श करेंगे। सवा दो बजे से वह भाजपा की कोर कमेटी के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीति के संबंध में चर्चा करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबदस्त उत्साह है। उनका यह दौरा हर दृष्टि से ऐतिहासिक है। उनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता मिशन 2022 को फतह करने के लिए नई ऊर्जा के साथ जुटेंगे। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशव्यापी प्रवास कार्यक्रम की उत्तराखंड से शुरुआत कर देवभूमि के प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है। उनके इस दौरे से प्रदेश में भाजपा कार्यककर्ताओं में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार होगा।

वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के पास विशाल संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव है। आने वाले समय में पार्टी उनके नेतृत्व में और अधिक मजबूत होकर उभरेगी। उनकी अगुआई में उत्तराखंड में भाजपा 2022 में होने वाले विस चुनाव में फिर ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.