ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

सालों बाद फिर ‘चर्चा’ में आईं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, जानिए क्यों सोशल मीडिया पर हुईं ट्रेंड

साल 2007 से 2012 तक देश की राष्ट्रपति रहीं प्रतिभा देवी सिंह पाटिल सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं लेकिन सोमवार को अचानक वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गईं। दरअसल किसी ने एक पोल डाला था जिसमें लोगों से देश के अब तक के सबसे अच्छे और सबसे खराब राष्ट्रपति पर उनकी राय पूछी गई थी। बस फिर क्या था पोल के रिप्लाई में सबसे खराब राष्ट्रपति के तौर पर प्रतिभा पाटिल का नाम लिया।

PunjabKesari

ट्विटर यूजर @Atheist_Krishna ने अपने एक ट्वीट में लोगों से उनके हिसाब से सबसे अच्छे और सबसे खराब राष्ट्रपति पर राय मांगी थी। यूजर्स ने रिप्लाई में सबसे अच्छे राष्ट्रपति के तौर पर एपीजे अब्दुल कलाम, राजेंद्र प्रसाद, प्रणव मुखर्जी, एस. राधाकृष्णन का नाम लिया तो सबसे खराब राष्ट्रपति के तौर पर इमरजेंसी के दौरान देश के राष्ट्रपति रहे फखरुद्दीन अली अहमद और प्रतिभा पाटिल का नाम प्रमुख तौर पर लिया गया।

PunjabKesari

तोहफों पर हुआ था विवाद
प्रतिभा पाटिल का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल विवादों भरा रहा है। राष्ट्रपति पद से हटने के बाद भी विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। दरअसल राष्ट्रपति पद से हटने के बाद प्रतिभा पाटिल को जितने भी बेशकीमती तोहफे मिले थे वह उनको अपने साथ अमरावती वे गई थीं। संविधान विशेषज्ञों ने पाटिल के इस व्यवहार को परंपरा के उलट बताया था क्योंकि इन तोहफों को तोशखाने में जाना चाहिए था। माना जा रहा है कि पाटिल को अपने कार्यकाल के दौरान 150 से ज्यादा तोहफे मिले। इनमें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरफ से दिया गया एक तोहफा और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का सोने का छोटा प्रतीक भी शामिल थे। विवाद गहराने पर पाटिल के ट्रस्ट ने इन तोहफों को लौटा दिया था।

गाड़ियों की डिमांड कर विवादों में आईं
साल 2015 में भी प्रतिभा पाटिल विवादों के कारण सुर्खियों में आई थीं। खबरें थी कि प्रतिभा पाटिल ने तब सरकार से अपने लिए ज्यादा सहूलियतों की मांग की थी। खबरों के मुताबिक तब पाटिल ने मांग की थी कि वे अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल करेंगी और इसके रखरखाव और पेट्रोल का खर्च सरकार दे। वहीं पुणे से बाहर जाने के लिए उन्होंने सरकारी गाड़ी की मांग की थी। तब गृह मंत्रालय ने उनसे कोई एक मांग चुनने को कहा था। तब भी इस खबर को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हुई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.