ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

कोरोना वायरस की दूसरी लहर, ग्वालियर में मरीजों का बढ़ता आंकड़ा हो सकता है खतरे की घंटी

ग्वालियर: देश में कोरोनावायरस के संक्रमण की दूसरी लहर चलने के बाद ग्वालियर में भी मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। सबसे ज्यादा सितंबर महीने में मरीजों का आंकड़ा 300 तक पहुंच गया था जिसमें अक्टूबर महीने में कमी आई और मरीजों का आंकड़ा 50 से 60 तक रह गया लेकिन नवंबर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद एक बार फिर मरीजों की संख्या डेढ़ सौ तक पहुंच गई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ठंड का आगमन होने के साथ ही निमोनिया का फैलाव हो रहा है जिससे कोरोना को संक्रमण को अनुकूल वातावरण मिल रहा है। इसी कारण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

ग्वालियर में अभी तक 14000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें साढे ग्यारह हजार मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 238 मरीज इस बीमारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। रविवार को भी एक मरीज की मौत हुई है। ग्वालियर में रिकवरी रेट 80 फ़ीसदी है। खास बात यह भी है कि दीपावली के कारण लोगों ने तबीयत नासाज होने के बावजूद अपनी जांच नहीं कराई थी लेकिन दीपावली बीतने के बाद अब मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं। रविवार और शनिवार को 2 दिन में 500 मरीजों की जांच की गई जिनमें डेढ़ सौ मरीज संक्रमित मिले हैं। जहां तक मरीजों की जांच की बात है तो पहले अक्टूबर में 2000 मरीजों की जांच रोजाना की जा रही थी जो घटकर दीपावली के कारण सिर्फ 400 रह गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग नितांत जरूरी है। इधर जिला प्रशासन ने 8 निजी एवं सरकारी कोविड-19 सेंटर को बंद करने के भी आदेश दिए हैं। आदेश के बाद श्रमोदय आइडिया कॉलेज प्राइवेट सेंटर को बंद कर दिया गया है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1209 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,86,655 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,115 हो गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.