ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

कश्मीर में दिवाली का जश्न, राजनेताओं ने लोगों को दी शुभकामनाएं

कश्मीर घाटी में शनिवार को रोशनी और खुशियों के त्योहार दिवाली को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां राजनेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दीं। विशेष रूप से कश्मीरी पंडितों ने उत्सव को बड़े उत्साह के साथ मनाया। बफर्बारी के कारण ऊंची पहाड़ियों पर सर्द हवाएं चलने के बावजूद कश्मीरी पंडित भगवान राम से संबंधित मंदिरों में पहुंचे। इस दौरान मुसलमानों, सिखों और अन्य समुदायों के सदस्यों द्वारा उनका अभिवादन किया गया।

PunjabKesari

सुरक्षा बलों ने भी अपने शिविरों में दिवाली मनाई। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने लोगों को शुभकामनाएं दीं। श्री फारुक ने अपने संदेश में जम्मू-कश्मीर की समृद्धि की कामना करते हुये त्योहारों को सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाने की भावना पर जोर दिया और इस परंपरा को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘दिवाली जैसे त्योहार जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक विविधता और अनेकता को प्रदर्शित करते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह दिन जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि की संभावनाओं को बढ़ाएगा।’

PunjabKesari

श्री उमर ने अपने संदेश में कहा, ‘यह दिवाली जम्मू-कश्मीर में भाईचारे और सांप्रदायिक सछ्वाव के बंधन को मजबूत करे। मैं लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।’ सुश्री मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘सभी को खुशहाल और समृद्ध दिवाली की शुभकामनाएं।’ इस मौके पर अपनी पार्टी (एपी) के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि रोशनी का यह त्योहार लोगों के जीवन में शांति और समृद्धि लायेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.