ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

संसदीय पैनल के समक्ष Jio की हुई पेशी, Google और Facebook के साथ Jio यूजर्स के डेटा शेयरिंग पर हुई पूछताछ

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी Jio के प्रतिनिधि बुधवार को संसदीय पैनल के समक्ष पेश हुए, जहां उनसे Jio यूजर्स के डेटा को Jio की इन्वेस्टर्स कंपनी Facebook और Google के साथ शेयर करने को लेकर पूछताछ हुई। Jio Platforms Ltd और Reliance Jio Infocomm के एक्जीक्यूटिव Jio की तरफ से संसदीय पैनल के समक्ष पेश हुए थे। इस दौरान पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल पर संसद की संयुक्त समिति की अध्यक्षा मीनाक्षी लेखी की तरफ से Jio प्रतिनिधि से पूछ गया कि क्या आपकी कंपनी ने Google और Facebook के साथ किसी तरह का डेटा शेयरिंग मैकेनिज्म विकसित कर रखा है, जिससे Jio यूजर्स और सब्सक्राइबर्स की डेटा प्राइवेसी खतरे में आ सकती है।

डेटा शेयरिंग के आरोपों को Jio ने नकारा 

Jio प्रतिनिधि की तरफ से इस तरह के किसी भी डेटा शेयरिंग मैकेनिज्म होने के आरोप को नकार दिया गया। Jio प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी Facebook और Google जैसी टेक कंपनियां Jio के केवल फाइनेंशियल इन्वेस्टर्स हैं। मीनाक्षी लेखी की तरफ से मीटिंग के बाद कहा गया कि Jio प्रतिनिधि डेटा प्रोटेक्शन और उसके भारत में लोकलाइजेशन के पक्ष में है। बता दें कि Jio से पहले Google, Facebook, Twitter, Amazon और Paytm के प्रतिनिधि पहले ही यूजर्स डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर संसदीय पैनल के समक्ष पेश हो चुके हैं, जबकि Ola, Uber और Airtel को भी संसदीय पैनल के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया गया है। इन कंपनियों को अभी संसदीय पैनल के समक्ष पेश होना है

11 दिसंबर 2019 को पेश हुआ था डेटा प्रोटेक्शन बिल 

पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रवि शंकर प्रसाद की तरफ से 11 दिसंबर 2019 में पेश किया गया था। यह बिल को व्यक्तिगत पर्सनल डेटा प्रोटेक्शनऔर इसी तरह अन्य संस्थान और अथॉरिटी के डाटा प्रोटेक्शन के लिए बनाया गया था। यह कानून किसी व्यक्ति की बिना सहमति के संस्थाओं की ओर से व्यक्तिगत डेटा के स्टोरेज और उसके शेयरिंग पर रोक लगाता है। इस बिल को बाद में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त चयन समिति के समक्ष भेज दिया गया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.