ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

इन तीन वजहों से मलेशिया के पूर्व पीएम महातिर ने की फ्रांस के खिलाफ बयानबाजी, जानें एक्‍सपर्ट व्‍यू

नई दिल्‍ली। फ्रांस को लेकर दुनिया के कई मुल्‍कों, खासकर इस्‍लामिक देशों में विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इस विरोध में मलेशिया की तरफ से आया ताजा बयान काफी आक्रामक दिखाई देता है। इसमें मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मुहम्मद ने पिछले दिनों फ्रांसीसी शिक्षक की हत्या को सही ठहराते हुए कहा है कि पूर्व के नरसंहारों के लिए मुस्लिमों को नाराज होने और लाखों फ्रांसीसी लोगों की हत्या करने का हक है। पूर्व राष्‍ट्रपति का ये बयान फ्रांस के पीएम इमेन्‍युल मैक्रॉन के उस बयान के बाद आया है जो उन्‍होंने एक स्‍कूल टीचर की हत्‍या और नीस के चर्च में तीन लोगों की हत्‍या के बाद दिया था। स्‍कूल टीचर की हत्‍या के बाद फ्रांस सरकार ने कई इस्‍लामिक संगठनों पर प्रतिबंध तक लगा दिया था। हिस्‍ट्री की स्‍कूल टीचर ने क्‍लास के दौरान कथिततौर पर पैगंबर साहब का कार्टून दिखाया था। इसके बाद कई देशों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की थी। वहीं नीस की घटना की भी कई देशों ने कड़ी आलोचना की है।

पूर्व राष्‍ट्रपति महाथिर के बयान को भले ही पूरी दुनिया एक अलग नजरिए से देख रही हो लेकिन जानकार इसके पीछे तीन बड़ी वजह मानते हैं। विदेश मामलों के जानकार और वरिष्‍ठ पत्रकार कमर आगा का कहना है कि मलेशिया के इस बयान के पीछे जो तीन बड़ी वजह हैं उनमें सबसे पहली वजह पैगंबर मोहम्‍मद साहब का कार्टून है। जिसको कोई भी इस्‍लामिक राष्‍ट्र या इस्‍लाम को मानने वाला सही नहीं मानता है। इसकी दूसरी बड़ी वजह मलेशिया की आतंरिक समस्‍याएं हैं, जिनसे वो अपनी जनता का ध्‍यान हटाना चाहता है और उसे इसके लिए एक मौका भी मिल गया है। उनकी निगाह में इस तरह के तीखे और आक्रामक बयान की तीसरी बड़ी वजह है, उसके इस्‍लामिक देशों का मुखिया बनने की चाह। इसको लेकर वो काफी समय से प्रयास भी कर रहा है।

आगा की मानें तो इस्‍लाम के प्रति फ्रांस समेत दूसरे मुल्‍कों की सोच में बड़ा बदलाव आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के द्वारा किए गए कत्‍लेआम से भी आया है। इसके बाद दुनिया के कई मुल्‍कों की सोच इस्‍लाम के प्रति काफी हद तक बदल गई। इसका फायदा कहीं न कहीं कट्टरपंथी ताकतों ने भी उठाया और इसको हवा दी। इतिहास पर नजर डालें तो फ्रांस और जर्मनी समेत यूरोप के दूसरे देशों में भी इस तरह का कत्‍लेआम देखा गया है। फ्रांस की ही बात करें तो वहां पर काफी संख्‍या में इस्‍लाम को मानने वाले लोग रहते हैं। ये लोग अधिकतर अफ्रीकी देशों से माइग्रेट कर वहां पर आए हैं। लेकिन फ्रांस समेत उन जगहों पर जहां पर उनका शासन रहा है वहां पर इन लोगों और वहां के स्‍थानीय लोगों में हमेशा से ही एक दूरी रही है। फ्रांस की सोच है कि वहां पर रहने वाले सभी लोग उनकी संस्‍कृति और सभ्‍यता के मुताबिक आगे बढ़ें, लेकिन वहीं दूसरी तरफ अन्‍य देशों से पलायन कर फ्रांस में बसने वाले अपने धर्म, संस्‍कृति और सभ्‍यता को नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि ये लोग वहां की सोसायटी में घुलमिल नहीं सके

उनका कहना है कि मलेशिया, पाकिस्‍तान और तुर्की उन देशों में शामिल है जिसने फरवरी 2020 में इस्‍लामिक देशों का एक अलग संगठन बनाने की कवायद शुरू की थी। इसके तहत मौजूदा इस्‍लामिक सहयोग संगठन से अलग एक संगठन बनाने की कवायद के जरिए मलेशिया ने सभी इस्‍लामिक देशों का मुखिया बनने का सपना देखा था। इसमें पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मुख्‍य अतिथी बनाया गया था। लेकिन सऊदी अरब के दबाव के चलते इमरान ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था। अब फ्रांस के मुद्दे के साथ मलेशिया को एक बार फिर से वैश्विक मंच पर आने का मौका मिल गया। आगा का ये भी कहना है कि मौजूदा समय में सऊदी अरब इस्‍लामिक सहयोग संगठन में बेहद बड़ी और मजबूत भूमिका में है। लेकिन हकीकत ये है कि उसकी लीडरशिप काफी कमजोर हो चुकी है।

मलेशिया इसका ही फायदा उठाकर इस्‍लामिक देशों का मुखिया बनना चाहता है, जिसको सऊदी अरब समेत समूचा अरब जगत कभी नहीं मान सकता है। हालांकि इससे बाहर के इस्‍लामिक देश, जो अच्‍छी खासी तादाद में हैं इसमें शामिल जरूर हो सकते हैं। मलेशिया, पाकिस्‍तान और तुर्की अपने आंतरिक मसलों में बुरी तरह से घिरे हुए हैं। ऐसे में वो कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस तरह बयान देकर वो अपने मकसद में काफी हद तक कामयाब भी हो जाते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.