ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

कोझीकोड प्लेन हादसा: मिला उचित मुआवजा, अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए सभी घायल- CMD राजीव बंसल

नई दिल्ली। एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल (Rajiv Bansal) ने 7 अगस्त को कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग के मामले पर कहा, ‘ दो पायलटों समेत 21 यात्रियों की मौत हो गई थी। शेष जो भी अस्पताल में भर्ती थे करीब-करीब सभी डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, दो मरीजों का अभी इलाज जारी है वहीं एक को फिजियोथेरैपी दी जा रही है और एक अन्य की प्लास्टिक सर्जरी कराई जा रही है।’

उन्होंने आगे कहा कि सभी मृतकों व घायलों के परिजनों  को बीमा एजेंसी की ओर से भुगतान हो चुका है। इन्हें अंतरिम मुआवजा भी दिया जा चुका  है। हमें भी उस एयरक्राफ्ट के नुकसान के लिए मुआवजे का पहला हिस्सा मिल गया है। हादसे के अगले दिन ही केंद्र सरकार, केरल सरकार और एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया था। एयरलाइंस ने कहा था कि तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अंतरिम मुआवजे के तौर पर 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, 12 वर्ष से कम उम्र के मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और गंभीर तौर पर घायलों को 2 लाख रुपये देगी। इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दुर्घटना में मरने वाले यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी । उन्होंने कहा कि  हादसे में घायल सभी लोगों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार देगी।

बता दें कि केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसलकर खाई में गिर गया था । दुबई से आ रहे इस फ्लाइट में पायलट और क्रू मेंबर समेत 190 यात्री सवार थे। पिछले माह नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया, ‘भारी बारिश के दौरान इस दुर्घटना में  35 फीट गहरे खाई में गिरने से विमान दो हिस्सों में टूट गया था और हादसे के अगले दिन 149 लोगों को अस्पतालों मे भर्ती कराया गया।’  कोझीकोड विमान हादसे की जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच बोर्ड ने पांच सदस्यीय समिति बनाने की घोषणा की थी। बोर्ड ने कहा था कि समिति पांच माह में अपनी रिपोर्ट दे देगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.