ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

भोपाल में 18 फीसद लोगों में मिली कोरोना से ल़़डने वाली एंटीबॉडी

भोपाल। भोपाल में 7976 लोगों पर किए गए एंटीबॉडी सर्वे ([सीरो सर्विलांस)] में 18 फीसद लोगों में कोरोना से ल़़डने वाली एंटीबॉडी मिली है। सर्वे के तहत सात सितंबर से 21 सितंबर के बीच शहर के सभी 85 वार्डो से लोगों के रक्त के सैंपल लेकर जीएमसी की वायरोलॉजी लैब में एंटीबॉडी की जांच कराई गई थी। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने सोमवार को कोरोना योद्धाओं के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में दी।

मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद थे। 18 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाए जाने के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि भोपाल की करीब 28 लाख की आबादी में पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके होंगे।

बता दें कि वायरस के संक्रमण के बाद उससे ल़़डने के लिए शरीर में एंटीबॉडी बनती है। इसके पहले इंदौर में वहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे में सात फीसद लोगों में एंटीबॉडी मिली थी। एम्स भोपाल ने अगस्त में उज्जैन में 3500 लोगों का सैंपल लेकर जांच की थी। इसमें 11 फीसद लोगों में एंटीबॉडी मिली थी।

इनको किया सम्मानित जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, देवास की जिला पंचायत सीईओ शीतला पटेल, भिंड के सीएमएचओ डा.अजीत मिश्रा, ग्वालियर के लैब टेक्नीशियन दीपक बाथम, इंदौर की महामारी विशेषज्ञ अंशुल मिश्रा, डाटा मैनेजर अपूर्वा तिवारी, स्टाफ नर्स जयश्री कुलकर्णी। भोपाल के सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.