ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Wisden की टेस्ट टीम में एक भी भारतीय को नहीं मिली जगह, वनडे टीम से भी दिग्गज हुए बाहर

नई दिल्ली। Wisden Test and ODI Team: हर बार की तरह इस बार भी मशहूर खेल पत्रिका Wisden ने एक बार फिर से टेस्ट और वनडे टीम का चुनाव किया है। 2020 के वनडे और टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर विजडन पत्रिका ने साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि टेस्ट टीम में भारत के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। यहां तक कि वनडे टीम से भी दिग्गज खिलाड़ी बाहर हैं।

विजडन की टेस्ट टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं, जिन्होंने इस साल बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। वहीं, वनडे टीम ऑफ द ईयर में विजडन ने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच को चुना है, जिन्होंने इस साल बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को तमाम मैच भी बतौर कप्तान जिताए हैं।

वनडे टीम में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि भारत के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। विजडन की वनडे टीम में ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को शामिल किया गया है, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है। इनके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल नहीं है।

क्यों नहीं मिली भारतीय खिलाड़ियों को जगह?

विजडन की टीम ऑफ द ईयर 2020 में भारतीय खिलाड़ियों को जगह इसलिए नहीं मिली है, क्योंकि उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में खराब रहा है। यहां तक कि इस साल भारत ने सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों ही मैच भारत ने गंवाए हैं। वहीं, ज्यादा क्रिकेट भारतीय खिलाड़ियों को खेलने को नहीं मिली है, क्योंकि दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर था। ऐसे में उनको विजडन की टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

Wisden’s Test Team of the Year 2020

1. डोम सिब्ले

2. शान मसूद

3. केन विलियमसन (कप्तान)

4. मार्नस लाबुशाने

5. बाबर आजम

6. बेन स्टोक्स

7. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)

8. काइल जैमीसन

9. स्टुअर्ट ब्रॉड

10. टिम साउथी

11. नैथन ल्योन

Wisden’s ODI Team of the Year 2020

1. आरोन फिंच (कप्तान)

2. केएल राहुल (विकेटकीपर)

3. स्टीव स्मिथ

4. निकोलस पूरन

5. सैम बिलिंग्स

6. ग्लेन मैक्सवेल

7. रवींद्र जडेजा

8. अल्जारी जोसेफ

9. लुंगी नगिदी

10. जोश हेजलवुड

11. एडम जम्पा

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.