ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

पिछले 24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा नए केस मिले, 36 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटों के दौरान 32 ,080 मामले सामने आए हैं और 402 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 36,635 मरीज डिस्चार्ज हुए और 10 लाख 22 हजार 712  सैंपल टेस्ट हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के 97 लाख 35 हजार 850 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से एक लाख 41 हजार 360 मरीजों की मौत हो गई है। 92 लाख 15 हजार 581 मरीज ठीक हो गए हैं। एक्टिव केस तीन लाख 78 हजार 909 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कुल अब तक 14 करोड़ 98 लाख 36 हजार 767 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 94.66 फीसद और मृत्युदर गिरकर 1.45 फीसद पर आ गई है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 3.89 फीसद है। लगातार तीन दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से कम बनी हुई है।देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है। यहां एक्टिव केस की संख्या 74 हजार 460 है। वहीं 17 लाख 37 हजार 080 मरीज ठीक हो गए हैं और 47 हजार 827 मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद केरल में 59 हजार 873 एक्टिव केस हैं। यहां पांच लाख 82 हजार 351 मरीज ठीक हो गए हैं और 2472 मरीजों की मौत हो गई है।   दिल्ली में 22 हजार 310 एक्टिव केस हैं। यहां पांच लाख 65 हजार 039 मरीज ठीक हो गए हैं और 9763 मरीजों की मौत हो गई है।

सात अगस्त को भारत कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 लाख के पार कर गई। 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार हो गए। पांच सितंबर को आंकड़ा 40 लाख के पार हो गया। 16 सितंबर को आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया। 28 सितंबर को आंकड़ा 60 लाख के पार हो गया। 11 अक्टूबर को आंकड़ा 70 लाख के पार हो गया। 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख का आंकड़ा पार हो गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.