ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

जानिए कैसे WhatsApp पर हासिल करें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है इसका पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली. WhatsApp भारत का सबसे पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग सरकार के साथ प्राइवेट संस्थान करते हैं। इससे लोगों को जानकारी एक्सेस करने में आसानी होती है। हालांकि इस तरह की सर्विस अभी तक रेलवे से नही मिलती थी। लेकिन अब भारतीय रेलवे से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन मोड से WhatsApp पर एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर को Railofy के नए फीचर का सहारा लेना होगा। यह फीचर रियर टाइम पीएनआर स्टेट्स और ट्रेन यात्रा की जानकारी यात्री WhatsApp पर उपलब्ध कराएगा। साथ ही यात्रा में लगने वाले समय, पीएनआर स्टेट्स, ट्रेन लेट  होने, स्टेशन अलर्ट जैसी जानकारी उलब्ध कराएगा।

मिलेंगी ये जरूरी सुविधाएं 

अभी तक यात्रियों को ट्रेन की हर जानकारी के लिए अलग-अलग वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता था। लेकिन Railofy के नए फीचर में आपको ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी। इस सर्विस की मदद से यूजर WhatsApp पर पीएनआर स्टेटस समेत हर एक रेगुलर अपडेट की जानकारी ले सकेंगे। वही अपकमिंग स्टेशन के बारे में भी जानकारी मिलेगी। बता दें कि हर माह 60 लाख पैसेंजर google पर IRCTC से ट्रेन के स्टेशन की जानकारी सर्च करते हैं।

ये है इसका पूरा प्रोसेस 

  • सबसे पहले यूजर को अपना WhatsApp अपडेट करना चाहिए। एंड्राइड यूजर इसे Google Play Store से अपडेट कर सकते हैं, जबकि iPhone यूजर को Apple App Store से WhatsApp को अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद WhatsApp पर ट्रेन इन्क्वायरी नंबर ‘+91-9881193322’ को अपने फोन में सेव करना होगा।
  • फिर WhatsApp पर जाकर New Message बटन पर क्लिक करना होगा। फिर कॉन्टैक्ट लिस्ट को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Railofy कॉन्टैक्ट का चुनाव करना होगा। और फिर मैसेज विंडो में 10 डिजिट का पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा।
  • इस तरह आपका पीएनआर नंबर रेसवे को पहुंच जाएगा।
  • फिर आपके पास ट्रेन की रियल टाइम जानकारी WhatsApp पर मिलती रहेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.