ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

नवंबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

नई दिल्ली। नवंबर में भी वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर, 2020 में वस्तु एवं सेवा कर के रूप में सरकार को 1,04,963 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसमें CGST के रूप में सरकार को 19,189 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। वहीं, SGST के रूप में सरकार ने 25,540 करोड़ रुपये जुटाए। IGST के रूप में सरकार को 51,992 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। वहीं, सेस के जरिए सरकार को 8,242 करोड़ रुपये की आय हुई है।

इससे पहले अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। चालू वित्त वर्ष में नवंबर लगातार दूसरा महीना रहा, जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही। इस साल नवंबर में पिछले साल नवंबर की तुलना में 1.4 फीसद ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ। पिछले साल नवंबर में 1,03,491 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”जीएसटी राजस्व में रिकवरी के ट्रेंड के मुताबिक नवंबर 2020 में जीएसटी से आमदनी पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 1.4 फीसद ज्यादा रही।”

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 12 में से आठ माह में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में लॉकडाउन के असर के चलते जीएसटी से होने वाली आमदनी पर असर पड़ा है।

अप्रैल में जीएसटी से 32,172 करोड़ रुपये, मई में 62,151 करोड़ रुपये, जून में 90,917 करोड़ रुपये, जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये, अगस्त में 86,449 करोड़ रुपये, सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 1,05,155 करोड़ रुपये और नवंबर में 1,04,963 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.