ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Google आपके एंड्राइड स्मार्टफोन की हर हरकत पर रखता है नजर, जानिए कैसे करें इसे ब्लॉक, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली: Google का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जा रहा है। ये गूगल ही है, जो आपकी हर हरकत पर नजर रखता है, आप कहां जा रहे हैं, आप क्या सर्च कर रहे हैं। इसकी जानकारी शायद आपके घर-परिवार और दोस्तों को न हो। लेकिन Google को पता रहता है कि आखिर आपने पूरा दिन कहां बिताया है। दरअसल Google की तरफ से लोकेशन डेटा का इस्तेमाल अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है, जिससे लोकेशन बेस्ड सर्च रिजल्ट, रियल टाइम ट्रैफिक, फोटो और अन्य चीजों के लोकेशन की सटीक जानकारी मिलती है। लेकिन अगर आप नही चाहते हैं कि Google आपकी लोकेशन को ट्रैक करें, तो उसे आसान टिप्स और ट्रिक्स के जरिए ब्लॉक किया जा सकता है।

कैसे लोकेशन ट्रैकिंग को करें बंद

आपको बता दें कि लोकेशन ट्रैकिंग को बंद करने के दो ऑप्शन है। पहले तरह के ऑप्शन में आपकी डिवाइस के सभी ऐप की लोकेशन डेटा की परमिशन को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

परमिशन ब्लॉक करने का पहला ऑप्शन 

  • यूजर को एंड्राइड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा।
  • इसके बाद लोकेशन डेटा पर क्लिक करना होगा।
  • फिर लोकेशन परमिशन के लेफ्ट स्वाइप करके टर्न ऑफ किया जा सकेगा। इसी तरह लोकेशन परमिशन को टर्न ऑन भी किया जा सकेगा।

परमिशन ब्लॉक करने का दूसरा ऑप्शन 

Google अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ करके भी लोकेशन ट्रैकिंग को टर्न ऑफ किया जा सकेगा। इससे सभी Google एप्स और सर्विस को सिंगल स्वाइप करके बंद किया जा सकेगा.

    • Google अकाउंट के सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद Manage your Google Account पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद Google अकाउंट के Privacy & Personalization पर क्लिक करना होगा।
    • एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की Location Histry पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ किया जा सकेगा।

किसी खास Google एप की बंद करें लोकेशन 

  • अगर आप किसी खास एप्स की लोकेशन परमिशन को बंद करना चाहते हैं, तो कुछ इस तरह से सेटिंग में बदलाव करना होगा।
  • एंड्राइट फोन की सेटिंग एप में क्लिक करें।
  • इसके बाद लोकेशन पर टैप करें।
  • इसके बाद जिस एप को लोकेशन एक्सेस की परमिशन देना चाहते हैं, उसे राइट स्वाइप करके ऑन कर सकते हैं। या फिर ब्लॉक कर सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.