ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

गृह मंत्री ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर गठित समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए गठित की गई नेशनल इंप्लीमेंटेशन कमिटी यानी एनआईसी (National Implementation Committee, NIC) की पहली बैठक की अध्यक्षता की। शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए नेशनल इंप्लीमेंटेशन कमिटी की पहली बैठक की आज अध्यक्षता की।

मालूम हो कि सरकार साल 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की योजना पर काम कर रही है। इस बैठक में केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण, संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला शामिल हुए।

शाह ने इससे पहले मंगलवार को कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में उन राज्यों को शामिल किया गया जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है। इस बैठक में शाह ने मुख्यमंत्रियों को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन टागरेट दिए थे।

गृह मंत्री ने कहा था कि सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों में कोरोना से होने वाली मौतों की दर को एक फीसद से कम और नए मामलों की दर पांच फीसद से ऊपर ना जाने के लिए उचित कदम उठाएं। यही नहीं उन्‍होंने मुख्यमंत्रियों को रेड जोन वाले इलाकों में हर हफ्ते अधिकारियों का दौरा कराने की भी सलाह दी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से चौतरफा तैयारी की अपील की।

प्रधानमंत्री ने वैक्‍सीन आने को लेकर लगाई जाने वाली अटकलों पर कहा कि इस बारे में अभी निश्चित रूप से कोई तिथि नहीं दी जा सकती है। पीएम मोदी ने साफ कर दिया गया कि वैज्ञानिक उसकी गुणवत्ता, क्षमता और सुरक्षा को परखने के बाद ही किसी वैक्‍सीन को देश में इजाजत दी जाएगी। वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर पहले किसे लगाई जाएगी इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मसला राज्यों के साथ मिलकर तय किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.