ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

गुरमीत राम रहीम के पैराेल मामले में हरियाणा के ज‍ेल मंत्री ने कहा-जेल अधीक्षक का था निर्णय

चंडीगढ़। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने डेरा सच्‍चा सौदा गुरमीत राम रहीम को  पिछले दिनों एक दिन की पैरोल दिए जाने के मामले में बड़ी बात कही है। रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जेल अधीक्षक ने खुद के स्‍तर पर गुरमीत राम रहीम को एक दिन की पैरोल दी। जेल अधीक्षक को इसका अधिकार है।

कहा- जेल अधीक्षक को सूर्योदय से सूर्यास्‍त के बीच कैदी को पैरोल देने का अधिकार

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जेल में सजायाफ्ता किसी भी कैदी को सूरज निकलने से लेकर सूरज के छिपने तक जेल अधीक्षक अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पैरोल दे सकता है।  डेरा मुखी राम रहीम की मां बीमार थी जिसके चलते उसे पैरोल दी गई थी।  रणजीत सिंह ने कहा फिलहाल भविष्य में राम रहीम ने और पैरोल की अपील नहीं की है।

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा करोना को देखते हुए हरियाणा में करीब 6 हजार कैदियों की पैरोल 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। करीब 46 हजार कैदी हरियाणा की जेलों में बंद थे, जिन्हें पैरोल दी गई थी। इसके अलावा करीब 1400 कैदियों ने अदालत से पैरोल ली है

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि करोना को देखते हुए जेल प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। पुराने और जेल में आने वाले नए कैदियों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा की जेलों को आधुनिक बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं हमने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की जेलों का निरीक्षण किया है। इन जेलों की तर्ज पर हरियाणा के जेलों को आधुनिक बनाया जाएगा। हरियाणा की जेलों में गोशालाएं खोलने पर विचार किया जा रहा है

बिजली मंत्री के तौर पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कृषि क्षेत्र के लिए दो घंटे अतिरिक्त बिजली दी जा रही है। फिलहाल करीब 8 जिलों में आठ के बजाय 10 घंटे बिजली दी जा रही है, लेकिन जहां जहां से भी किसानों की अतिरिक्त बिजली की मांग आ रही है उसकी पूर्ति करवाई जा रही है।  हरियाणा के पास बिजली की कोई कमी नहीं है और हमारे पास सरप्लस बिजली है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.