ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Portronics भारत में लेकर आया ब्लूटूथ रिसीवर और ट्रांसमीटर एडाप्टर, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। डिजिटल एवं पोर्टेबल कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट के दिग्गज Portronics ने भारतीय मार्केट में ‘Auto 14’ ब्लूटूथ रिसीवर एवं ट्रांसमिटर एडॉप्टर लॉन्च किया है। इस अडॉप्टर का इस्तेमाल करके आप किसी भी टीवी, सीडी प्लेयर और यहां तक कि पुराने पीसी, वायरलैस हैडफोन, स्पीकर और कार के स्टीरियो सिस्टम से भी आसानी से ऑडियो इनपुट को ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे। खास बात है कि इस डिवाइस के माध्यम से आप अपने पुराने और महंगे नॉन ब्लूटूथ डिवाइसेज का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Portronics ‘Auto 14’ ब्लूटूथ रिसीवर एवं ट्रांसमिटर एडॉप्टर की कीमत पर नजर डालें तो इसे भारत में 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यूजर्स इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। यह डिवाइस केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध है।

Portronics ‘Auto 14’ ब्लूटूथ रिसीवर एवं ट्रांसमिटर एडॉप्टर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो यह डिवाइस वायरलैस ट्रांसमिटर और रिसीवर का संयोजन है, जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट को नॉन- ब्लूटूथ डिवाइस पर आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। ट्रांसमिटिंग मोड, आपके नॉन-ब्लूटूथ डिवाइसेज से ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर में ऑडियो स्ट्रीम करता है। वहीं रिसीविंग मोड आपके फोन या पसंदीदा मीडिया प्लेयर से ऑडियो को आपके वायर्ड-स्पीकर, हैडफोन, कार स्टीरियो सिस्टम, होम थिएटर में स्ट्रीम करता है।

सहज वायरलैस सेटअप बनाने के अलावा, ‘Auto 14’ को लेकर कंपनी का दावा है कि यह वायरलैस एडॉप्टर बेहतर एवं स्थायी कनेक्शन के साथ शानदार ऑडियो कनेक्टिविटी और एचडी गुणवत्ता प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2 तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि पावर की खपत कम करती है। साथ ही इसकी मदद से डिवाइसेज जल्दी पेयर हो जाते है और यह इस्तेमाल में भी बेहद सहज है। इसे आप हैण्ड्स-फ्री किट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने साथ आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं।

पावर बैकअप के बात करें तो ‘Auto 14’ में 450mAh की शानदार रीचार्जेबल बैटरी दी गई है जिसे 2 घण्टे में रैपिड चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस आपको 10 घण्टे तक का प्लेटाइम देता है। खास बात है कि उपभोक्ता जब चाहे आसानी से कनेक्शन मोड से दूसरे मोड में जा सकते है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.