विधायक ने किया एनडीए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
पूर्णिया। सदर विधानसभा के भाजपा एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका ने विधानसभा क्षेत्र में सपनीहाट, सिकंदरपुर, दिवानगंज, हरदा, पूर्णिया सिटि तथा नेवालाल चौक आदि स्थानों पर एनडीए चुनाव कार्यालय का एनडीए नेताओं के साथ संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया। एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका ने कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया की जनता ने 2015 के चुनाव में विजयी बनाकर जो भरोसा जताया था उस पर खरा उतरने को सदैव तत्पर रहा हूं। विजय खेमका ने कहा पिछले पांच वर्षों में पूर्णिया का चहुंमुखी विकास हुआ है। पूर्णिया को उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी बिजली उपलब्ध कराकर राज्य के विकसित जिलों में ऊंचा स्थान दिलाने का कार्य किया। मुझे विश्वास है कि एनडीए कार्यकर्ता की मेहनत, लगन और पूर्णिया की जनता के आशीर्वाद से पूर्णिया में पुन: घर-घर में कमल खिलेगा। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर राजेश चौरसिया, डॉ. मनोज साह, बिरेन्द्र सिंह, संजय मोहन, प्रभाकर, मुरारी भगत आदि उपस्थित थे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.