अपराधमुक्त समाज निर्माण को एकबार फिर बनाए नीतीश कुमार की सरकार : ललन
शिवहर । पुरनहिया में वरिष्ठ जदयू नेता सह मुंगेर सांसद ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की राह पर है। अब अपराध मुक्त समाज निर्माण के लिए राज्य में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाएं। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का साथ अब बिहार को नये ऊंचाई की ओर ले जाएगा।पुरनहिया प्रखंड के सोनौल सुल्तान हाईस्कूल मैदान में शिवहर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी मो. शर्फूद्दीन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुंगेर सांसद ने कहा कि जर्जर सड़कों का नये सिरे से मरम्मत होगा। विकास अब नई ऊंचाइयों तक जाएगा। राज्य में अब छह हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। अब 20 से 22 घंटे तक बिजली मिल रही है। जबकि, लोग अब तीन घंटे में किसी भी हिस्से से राजधानी पहुंच रहे है। महिलाओं को हर नौकरी में 35 से 50 प्रतिशत का आरक्षण देने का नाम जदयू ने किया है। दलित- महादलित के साथ अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान का सरकार ने किया है। उन्होंने लोजपा पर निशाना साधा। लोजपा को राजद का हाथ मजबूत करनेवाला बताते हुए कहा कि उसके धोखे में मत पडे़। राजद प्रत्याशी पर करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मुकदमें में फंसा कर जेल भिजवाया उसी की पार्टी में शामिल होकर उम्मीदवार बन बैठे है। लालू के अराजक और आतंकी शासन की वापसी को रोकने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि
एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनाने के लिए मो.शर्फुदीन को भारी मतों से जिताए। सभा को जहानाबाद के सांसद अशोक चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह,
प्रो.रामचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पार्षद श्रीनारायण साह आदि मौजूद थे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.