ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

पिता के निधन के बाद पहली बार पॉलिटिकल मोड में चिराग, विजन डॉक्‍युमेंट के साथ फिर CM नीतीश पर साधा निशाना

पटना।  बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की कमान पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के हाथों में है। पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की मौत के कारण वे कुछ दिनों से चुनाव अभियान से दूर दिख रहे थे। मंगलवार को पिता के श्राद्धकर्म के बाद अब उन्‍होंने चुनाव प्रचार (Election Campaign) की कमान संभाल ली है। बुधवार को उन्‍होंने अपने ‘बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट विजन डाक्‍युमेंट (Bihar First Bihari First Vision Document) को जारी किया। इसके साथ उन्‍होंने फिर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। इसके बाद चिराग अब चुनावी रैलियों का दौर शुरू कर रहे हैं।

डाक्‍युमेंट में बिहार की समस्‍याओं की चर्चा

अपने विजन डाक्‍युमेंट को जारी करते हुए चिराग ने कहा कि ‘बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट’ विजन डाक्‍युेंट’ को बनाने में चार लाख बिहारियों की राय ली गई। इसे बनाने में पिता रामविलास पासवान की भी अहम भूमिका रही। इसमें बिहार की शायद ही कोई समस्‍या की चर्चा नहीं हो।

नीतीश की नीतियों पर जमकर साधा निशाना

इस अवसर पर चिराग पासवान बिहार की नीतीश सरकार पर भी हमलावर हुए। बोले कि नीतीश कुमार का विजन है कि घर-घर बिजली दें, हर खेत तक बिजली पहुंचा दें। यह पहले ही हो जाना चाहिए था। हम आज भी नाली व गली की बात कर रहे हैं। इनसे विकास नहीं होने वाला। हमें आगे की सोचना है। चिराग ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में उद्योग-धंधों की कमी को लेकर इसके लैंडलॉक्‍ड होने की बात करे हैं। फिर, लैंड लॉक्‍ड पंजाब व हरियाणा में इतना औद्योगिक विकास कैसे हुआ है? चिराग ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है और वे मूकर्दशक बने हैं।

बिहार फर्स्‍टबिहारी फर्स्‍ट डॉक्‍युमेंट के मुख्य बिंदु, एक नजर

– बिहार में पनप रहीअफसरशाही को जड़ से समाप्त करेंगे।

– फूड प्रोसेसिंग यूनिट को प्राथमिकता के आधार पर सभी जिलों में लगाया जाएगा।

– सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।

– समान काम समान वेतन लागू करेगा।

– युवाओं के लिए बनेगा रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा।

पटना के पालीगंज से शुरू कर रहे चुनावी रैलियां

एलजेपी से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान अपराह्न एक बजे पटना से सटे पालीगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद जहानाबाद में रोड शो करेंगे। फिर, गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र स्थित खिजरसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। देर शाम सात बजे नवादा में एक रोड शो में भी शामिल होंगे।

बिहार में एनडीए से अलग लड़ रहे चुनाव

चिराग पासवान ने खुद को बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग कर लिया है। उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ चुनाव मैदान में है। हालांकि, उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने व्‍यक्तिगत संबंधों का दावा किया है तथा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील भी की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.