ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

नेहरा जी के ‘काका’ बने किंग्स इलेवन पंजाब के ‘लकी चार्म’, टीम ने जीता लगातार तीसरा मुकाबला

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक समय इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन में प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे थी और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी थी। पिछले तीन मैचों में टीम ने जोरदार वापसी की है और अब वह प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार बनकर सामने आई है। 5 लगातार हार के बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है। मंगलवार (20 अक्टूबर) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

पंजाब को दिल्ली के खिलाफ मिली जीत बहुत जरूरी थी। इस जीत की वजह से वह अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। पिछले तीन मैच में जीत हासिल करने के बाद अब पंजाब की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है। अब टीम के खाते में 10 मैचों के बाद 4 जीत से 8 अंक हैं और अगले चार मैच जीतने के बाद वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है। अगर 3 मैच में भी जीत मिली तो भी उसकी संभावनाएं बनी रहेंगी।

नेहरा जी के काका बने लकी चार्म 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा जो इन दिनों टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं वो वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को काका बुलाते हैं। पंजाब ने पांच लगातार हार के बाद पिछले तीन मैच में जीत हासिल की है। तीनों ही मुकाबले में टीम के साथ नेहरा जी के काका यानी गेल। खुद को यूनिवर्स का बॉस बुलाने वाले क्रिस गेल ने पिछला तीनों मैच खेला है और टीम लगातार जीत हासिल कर रही है। दिल्ली को टीम ने 5 विकेट से हराया इस मैच में उन्होंने 13 गेंद 29 रन बनाया। इससे पहले डबल सुपर हुए मुकाबले में गेल ने पहली गेंद पर मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को छक्का लगाया था।

बैगलोर के खिलाफ गेल की शानदार वापसी

गेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहली बार इस टूर्नामेंट में किंग्स की टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। 45 गेंद पर गेल ने 53 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया था। पंजाब ने आखिरी गेंद पर 177 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

नेहरा जी ने सुनाया गेल के काका बनने का किस्सा

पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया जब वह दोनों एक साथ आइपीएल की टीम में खेला करते थे तो एक दिन प्रैक्टिस के लिए आते हुए गेल कमर पकड़े थे। जब नेहरा ने पूछा कि ऐसा क्यों है तो जवाब मिला मैच काका हो गया हूं। नेहरा को कुछ समझ नहीं आया तो दोबारा पूछने पर गेल ने कहा मैं काका जैसा बूढ़ा हो गया हूं। तब से अब तक नेहरा जी गेल को प्यार से काका ही बुलाते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.