ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

CSK की परेशानी किस बल्लेबाज के टीम में आने से हो सकती है हल, नाम है हैरान करने वाला

नई दिल्ली। सीएसके के लिए सबकुछ इस आइपीएल में अच्छा नहीं बीत रहा है। एम एस धौनी का जलवा दिख नहीं रहा और टीम लगातार हार रही है। आलम ये है कि 7 मैचों में ये टीम 5 मैच हार चुकी है और सिर्फ दो में ही जीत मिली है। इस बार आइपीएल की दावेदार माने जाने वाली टीम का ये हाल क्रिकेट फैंस के लिए निराशा वाली बात है। हालांकि टीम में सुरेश रैना के नहीं होने का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि हर बार इस टीम को बल्लेबाजों की वजह से हार मिल रही है।

टीम के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसिस के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। मुरली विजय पहले ही फेल हो गए थे जिसकी वजह से डुप्लेसिस को ओपनर की भूमिका निभानी पड़ रही है और मध्यक्रम पर फर्क पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी की परेशानी किस तरह से दूर होगी इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट व कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक सुझाव दिया है।

उनके मुताबिक सीएसके को अजिंक्य रहाणे को टीम में लाना चाहिए जिन्होंने दिल्ली के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। 2018-19 में वो राजस्थान के कप्तान थे, लेकिन इस साल वो डीसी के साथ जुड़ गए। हालांकि दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली की टीम उन्हें लगातार मौके दे रही है। दरअसल अब मिड सीजन ट्रांसफर विंडो ओपन होने वाले है और ऐसे में हर्षा भोगले के इस सुझाव पर सीएसके क्या अमल करेगी ये देखने वाली बात होगी।

हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मिड सीजन ट्रांसफर के लिए ये कैसा है। सीएसके को गुणवत्ता वाले बल्लेबाज की जरूरत है और अजिंक्य रहाणे को खेल की सख्त जरूरत है। रहाणे ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने हैशटैग देते हुए लिखा Midnight Thoughts

अजिंक्य रहाणे ने आइपीएल में रेगुलकर ओपनिंग बल्लेबाजी की है और वो ऐसा सफेद गेंद के क्रिकेट में भी कर चुके हैं। वहीं मिड सीजन ट्रांसफर विंडो तब खुलेगा तब सभी टीमें 7-7 मैच खेल लेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.