चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट (मुंबई) द्वारा जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय,देवघर (पुणे) का दो मंजिला भवन का पुनर्निर्माण किया गया
मुंबई/ पुणे : स्कूल को बुनियादी जरूरत को समझते हुए मुंबई के यारी रोड,अंधेरी (वेस्ट) में स्थित चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक ज्ञानगुरूमहर्षि माननीय श्री. अजय जवाहर कौल द्वारा जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय,ग्राम पंचायत वाकसई ता. मावळ जि. पुणे देवघर में स्कूल के नए दो मंजिला भवन का पुनर्निर्माण किया गया और रविवार 27 सितंबर, 2020 को भवन का उद्घाटन मावल के विधायक श्री सुनील अन्ना शेलके द्वारा किया गया।
सभी ने अजय कौल की तारीफ की और कहा कि भवन निर्माण करवा के उन्होने आनेवाले विद्यार्थियो के लिये और युवा पीढ़ी की बेहतरी के लिए एक बड़ा काम किया है। इस अवसर पर सर अजय कौल ने कहा,” आज की युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए जरुरी है कि उनको बेहतर शिक्षा दी जाय, जो कि उन्हे अंधकार से आत्मज्ञान की ओर बढ़ने में मदद करे। वे जिससे अपना अच्छा बुरा पहचान सके।”
इस अवसर पर मुंबई महिला विभाग प्रमुख और कॉर्पोरेटर राजूल पटेल, उपविभाग प्रमुख राजेश शेटे, नगर सेविका प्रतिमा खोपडे, शाखा प्रमुख सतिश परब, सुजाता वाढवा, चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद उपस्थित थे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.