ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

कानपुर में शिवपाल बोले-किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही भाजपा सरकार, जीरो टॉलरेंस सिर्फ दिखावा

कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करके पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने का प्रयास कर रही है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है और लॉकडाउन के बाद गरीब पूरी तरह टूट चुका है, किसान सड़क पर है। इसके बावजूद सरकार का रवैया तनाशाह बना हुआ है।

कानपुर के किदवई नगर में प्रसपा महिला विंग की अध्यक्ष हेमलता शुक्ला के घर पर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है कि 19 दिन से किसान सड़कों पर धरना दे रहे हैं। बिजली के दाम आसमान पर हैं और गरीब पूरी तरह से टूट चुका है। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, अब यही किसान इन्हें सत्ता से बाहर फेकेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी कार्यालय तक भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार के आने के बाद 10 गुना भ्रष्टाचार बढ़ गया और जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ दिखवा है।

राष्ट्रीय पार्टी से लेकर छोटे दलों से करेंगे गठबंधन

शिवपाल सिंह ने बताया कि आने वाले चुनावों में राष्ट्रीय पार्टी से लेकर छोटे दलों से गठबंधन करेंगे। उन्होंने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से बात करेंगे। शिवपाल ने धर्म निरपेक्ष पार्टियों को एक साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से प्रदेश भर में विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी गांव महोल्लो में जनसंपर्क कर पार्टी को मजबूत करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.