ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

दिल्ली में लगातार पांचवे दिन कोरोना से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत, 6224 नए मामले

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर सुनें "]

 नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के संक्रमण दर में थोड़ी कमी आती दिख रही है लेकिन मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। लगातार पांच दिनों से सौ से अधिक मामले आ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के 6224 नए मामले आए। इस वजह से इस माह अब तक कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 4943 मरीज ठीक हुए हैं और 109 मरीजों की मौत हुई है। इस वजह से इस माह मरने वालों की संख्या 2110 हो गई है। इनमें से 580 मरीजों की मौत पिछले पांच दिनों में हुई है।

दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 40 हजार 541 मामले आए

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 40 हजार 541 मामले आए हैं। इसमें से 1 लाख 53 हजार 835 मामले इस माह आए हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कुल चार लाख 93 हजार 419 मरीज ठीक हुए हैं। इनमें से 1 लाख 45 हजार 943 मरीज इस ठीक हुए हैं।

मरीजों के ठीक होने की दर 91.28 फीसद

मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर 91.28 फीसद है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 8621 हो गई है। कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.59 फीसद है। जबकि पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 1.89 फीसद रही है। मौजूदा समय में 36,779 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 9367 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 476 मरीज कोविड केयर सेंटर में व 188 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं।

संक्रमण दर हुई 10.14 फीसद

दिल्ली में अब तक कुल 59 लाख 14 हजार 659 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 61,381 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 24,602 सैंपल की आरटीपीसीआर व 39,779 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 10.14 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 11.92 फीसद थी।

4708 हुए कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कंटेनमेंट की संख्या 4692 से बढ़कर 4708 हो गई है। इस तरह 16 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

राजधानी की 50 फीसद आबादी का सर्वे हुआ पूरा

राजधानी में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार से सभी जिलों में घर-घर सर्वे शुरू हुआ है। सर्वे में लोगों को खांसी, जुकाम और हल्का बुखार है या नहीं, यह देखा जा रहा है। करीब 50 फीसद आबादी का सर्वे पूरा कर लिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सर्वे के लिए सभी जिलों में कुल 8,832 टीमें लगाई गई हैं। इस सर्वे में 13 लाख 99 हजार 779 मकानों में रहने वाले 57 लाख 89 हजार 799 लोगों का किया जाना है। मंगलवार को सर्वे का आखिरी दिन है।

इस लिहाज से सर्वे का समय आवश्यकता के अनुसार एक या दो दिन बढ़ाया जा सकता है। सही स्थिति मंगलवार को सामने आ सकेगी। सर्वे में अब तक कितने लोग संक्रमित पाए गए हैं, इसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। हालांकि, सर्वे के पहले दिन की तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार उस दिन 1,503 लोग खांसी, जुकाम और हल्का बुखार वाले पाए गए। इसमें पूर्वी में सबसे अधिक 729, मध्य जिला में 28 और नई दिल्ली में एक भी नहीं। उत्तरी 124, उत्तर-पूर्वी में 17, उत्तर-पश्चिमी में 27, शाहदरा में 143, दक्षिणी में 46, दक्षिण-पूर्वी में 37, दक्षिण-पश्चिमी में 28 और पश्चिम में 324 शामिल हैं। इस सर्वे के दौरान 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, ये सभी उत्तरी जिला के हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.