ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

RCB के ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने बताया पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के जोड़ीदार को अपना आदर्श

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में जिन युवाओं ने अपनी छाप छोड़ी उसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिक्कल का नाम भी शामिल है। इस युवाा ने सीजन में दमदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम दिग्गजों को प्रभावित किया। इस सीजन टीम ने प्लऑफ में जगह पक्की की इसमें उनका बहुत बड़ा हाथ रहा। देवदत्त ने उस भारतीय दिग्गज ओपनर का नाम बताया जिनको वो अपना आदर्श मानते हैं।

देवदत्त को साल 2020 के आइपीएल का इमरजिंग प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। इस साल उनके प्रदर्शन को सबसे बेहतरीन माना गया। बैंगलोर की टीम के लिए शानदार ओपनिंग करने वाले देवदत्त ने इस सीजन में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। 15 मुकाबलों में 5 अर्धशतकीय पारी के साथ उन्होंने कुल 473 रन बनाए। कुल 51 चौके और 8 छक्के लगाने वाले देवदत्त के बल्ले से निकली 74 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

एक अंग्रेजी चैनल से बात करते हुए देवदत्त ने अपने आइपीएल प्रदर्शन के बारे में बात की। उन्होंने बताया, “मैंने अपने आप को चकित किया ऐसा तो नहीं लगता, जहां तक मेरे प्रदर्शन की बात है तो मैं जानता था घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में छाप छोड़ने में कामयाब रहूंगा।

देवदत्त ने बताया कि उनको पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर की बल्लेबाजी काफी पसंद आती थी। वह उनको अपना आदर्श मानते हैं। वैसे आपको बता दें टूर्नामेंट खत्म होने के बाद गंभीर ने विराट कोहली को बैंगलोर टीम की कप्तानी से हटाने की मांग की थी। उनका सुझाव था कि आइपीएल का पांचवां खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा को उनकी जगह भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 की कमान दे दी जानी चाहिए।

देवदत्त ने गंभीर की तारीफ में कहा, “मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में काफी मजा आता था और इस बात को काफी पसंद करता था कि जब कभी भी टीम को उनका जरूरत थी उन्होंने ज्यादातर मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया। जब कभी भी टीम दबाव में होती थी तो आप उनके उपर भरोसा जता सकते थे। वो मेरे आदर्शों में से एक हैं।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.