ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Diwali पर लौटेगी सिनेमाघरों की रौनक, ‘सूरज पे मंगल भारी’ समेत रिलीज़ हो रहीं इतनी नई-पुरानी बॉलीवुड फ़िल्में

नई दिल्ली। कोरोना वारयस पैनेडेमिक की भेंट चढ़ने के बाद दिवाली पर फ़िल्म इंडस्ट्री और सिनेमाघरों में कुछ रौनक लौटने के आसार बन गये हैं। इस दिवाली पर सिनेमाघरों को गुलज़ार करने के लिए कुछ नई और कई पुरानी फ़िल्में रिलीज़ की जा रही हैं। आइए, नज़र डालते हैं ऐसी फ़िल्मों पर…

15 अक्टूबर को केंद्र सरकार द्वारा सिनेमाघरों खोलने की इजाज़त देने के बाद इस दिवाली पहली रिलीज़ होगी सूरज पे मंगल भारी। इस फ़िल्म को शुरुआत में 13 नवम्बर को थिएटर्स में ही उतारने का फै़सला किया गया था, मगर बीच में कुछ रिपोर्ट्स आयीं, जिनमें दावा किया गया कि मेकर्स सूरज पे मंगल भारी को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ करने का मन बना रहे हैं

इसकी वजह थी देश के कई राज्यों का सिनेमाघर बंद रखने का फ़ैसला। मगर, पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने जब सिनेमाघर खोलने का आदेश जारी किया तो मेकर्स ने भी इरादा बदल दिया और अब फ़िल्म 15 नवम्बर थिएटर्स में रिलीज़ होगी। अभिषेक शर्मा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फ़ातिमा सना शेख़ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ख़ास बात यह है कि 15 नवम्बर का रविवार है। बॉलीवुड फ़िल्में आम तौर पर शुक्रवार को रिलीज़ की जाती हैं।

इन देशों में थिएटर्स में रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की लक्ष्मी

इस फ़िल्म के अलावा अक्षय कुमार की लक्ष्मी आज (9 नवम्बर) को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई। हालांकि, ओवरसीज़ के कुछ देशों में लक्ष्मी सिनेमाघरों में आएगी। फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, लक्ष्मी यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, फिजी और मॉरिशस में 9 नवम्बर को रिलीज़ हो गयी है, जबकि थायलैंड में 12 नवम्बर और साउथ अफ्रीका में 13 नवम्बर को रिलीज़ होगी। राघव लॉरेंस निर्देशित लक्ष्मी एक हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। यह तमिल फ़िल्म मुनि 2- कंचना का रीमेक है। अक्षय फ़िल्म में ट्रांसजेंडर के किरदार में भी दिखायी देंगे।

ख़बरें आयी थीं कि लक्ष्मी दिवाली पर कुछ सिंगल स्क्रींस पर रिलीज़ हो सकती है, मगर सोमवार को मेकर्स ने साफ़ कर दिया कि भारत में फ़िल्म सिर्फ़ ओटीटी पर आएगी।

यशराज बैनर की पुरानी फ़िल्में होंगी दोबारा रिलीज़

इसके अलावा दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने की गरज से यशराज बैनर ने दिवाली वीक (12-19 नवम्बर) में कई पुरानी फ़िल्मों को उतारने का फ़ैसला किया है और इसके लिए प्रोडक्शन कम्पनी किसी तरह की फीस लागू नहीं करेगी। यशराज बैनर की यह फ़िल्में आइनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस थिएटर्स में रिलीज़ की जाएंगी। तरण आदर्श के मुताबिक जो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, उनमें वीर ज़ारा, रब ने बना दी जोड़ी, एक था टाइगर, जब तक है जान, सुल्तान और मर्दानी शामिल हैं। यह सभी फ़िल्में यशराज फ़िल्म्स के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे सेलिब्रेशन के तहत दोबारा रिलीज़ की जा रही हैं। ख़ास बात यह है कि इन फ़िल्मों को देखने के लिए सिर्फ़ 50 रुपये की टिकट ख़रीदनी होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.