ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

अगर आपके पास नहीं है यह कोड, तो घर पर नहीं मिलेगा LPG Cylinder, नियमों में हुए इन बदलावों को जानना है जरूरी

नई दिल्ली। इस महीने से देश के 100 स्मार्ट शहरों में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) की डिलिवरी से जुड़े नियमों में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। एलपीजी सिलेंडर बुक कराने वाले उपभोक्ताओं को अब उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। यह वन टाइम पासवर्ड डिलिवरी पर्सन को बताए बगैर आपको गैस की डिलिवरी नहीं हो पाएगी। इस सिस्टम से किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकने और सही उपभोक्ता को चिह्नित करने में मदद मिलेगी।

आइए जानते हैं विभिन्न ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की बिक्री से जुड़े नियमों में किस तरह के बदलाव किए हैंः

  • ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर्स की होम डिलिवरी का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) की व्यवस्था लागू की है। इस ओटीपी आधारित नई व्यवस्था के तहत एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी के लिए गैस की बुकिंग ही काफी नहीं है। इस नई व्यवस्था के तहत ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बुकिंग के बाद एक मैसेज प्राप्त होगा। आपको गैस सिलेंडर की डिलिवरी तभी हो पाएगी जब आप यह कोड दिखाएंगे। हालांकि, यह व्यवस्था कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लागू नहीं है।
  • मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में डिलिवरी करने वाला व्यक्ति एक ऐप की मदद से रीयल टाइम में मोबाइल नंबर अपडेट कराकर कोड जेनरेट करेगा। ऐसे में अगर आप गैस सिलेंडर बुकिंग करने जा रहे हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका पता और मोबाइल नंबर ऑयल मार्केटिंग कंपनी के साथ अपडेटेड हो। इससे आप विभिन्न तरह की असुविधाओं से बच जाएंगे।
  • इसी बीच प्रमुख OMC Indian Oil ने देशभर में इंडेन रिफिल बुकिंग के लिए एक नंबर जारी कर दिया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक अब कंपनी के ग्राहक गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए कॉमन नंबर 7718955555 पर कॉल या SMS करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.