ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

मुरैना विधानसभा में मतदान के दौरान गोलीबारी, महिला घायल

मुरैना: मुरैना जिले में वोटिंग के दौरान कुछ आसामजिक तत्वों ने गोलीबारी कर दी। इस दौरान एक महिला के कान पर गोली लगी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है। मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि  राज्य की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से मुरैना जिले की 5 सीटे भी शामिल हैं। इनमें सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, जौरा विधानसभाएं शामिल है।

इन सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से हुआ शुरू हो गया लेकिन फिलाहल अभी मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है, जिसमें 10 बजे के बाद तेजी आ सकती है। जहां कुल 11 लाख 77 हजार 308 मतदाता वोटिंग करने जा रहे हैं। इनमें 6 लाख 41 हजार 994 पुरुष और 5 लाख 35 हजार 268 महिलाएं शामिल हैं। वोटिंग के लिए कुल 1 हजार 726 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 674 मतदान केन्द्रों पर सी.ए.पी.एफ.बल तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र जौरा 04
2 लाख 44 हजार 65 मतदाताओं के लिये 370 मतदान केंद्र स्थापित किये है।

विधानसभा सुमावली 05
2 लाख 40 हजार 628 मतदाताओं के लिये 348 मतदान केंद्र स्थाापित किये है।

विधानसभा मुरैना 06
2 लाख 54 हजार 682 मतदाताओं के लिये 376 मतदान केंद्र स्थापित किये है

विधानसभा दिमनी 07
2 लाख 14 हजार 969 मतदाताओं के लिये 315 मतदान केंद्र स्थापित किये है

विधानसभा अंबाह 08
2 लाख 22 हजार 964 मतदाताओं के लिये 317 मतदान केंद्र स्थापित किये है। जिले में 1726 मतदान केन्द्रों पर 8 हजार 984 कर्मचारी लगाये गए है। इसके साथ ही पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 133 सेक्टर ऑफीसर, 260 माईक्रो ऑब्जर्वर, 674 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ का बल तैनात रहेगा। 1726 मतदान केन्द्रों में से अधिकतर मतदान केन्द्र सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में जोड़ा गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.