ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Happy Birthday Shah Rukh Khan: चांद पर शाह रुख़ ख़ान के नाम है कई एकड़ ज़मीन, जानें- इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी

नई दिल्ली। 2018 में शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म ज़ीरो रिलीज़ हुई थी, जिसमें किंग ख़ान एक शरारती और बातूनी बौने के रोल में थे, जो मंगल ग्रह पर जीवन की खोज में जाने वाले पहले मानवीय मिशन का हिस्सा बनता है। आनंद एल राय निर्देशित फ़िल्म की कहानी काल्पनिक है, मगर स्पेस तक शाह रुख़ ख़ान का नाम कई साल पहले पहुंच चुका है।

शाह रुख़ के कट्टर फैंस जानते होंगे कि चांद पर शाह रुख़ के नाम कई एकड़ ज़मीन है। ख़ास बात यह है कि शार रुख़ ने यह ज़मीन ख़ुद नहीं ख़रीदी है, बल्कि एक फैन उनकी हर बर्थडे पर चांद पर उनके नाम से ज़मीन का एक टुकड़ा ख़रीदती हैं। आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि यह फैन भारतीय नहीं, बल्कि ऑल्ट्रेलियाई हैं। शाह रुख़ ने इस बात की पुष्टि एक इंटरव्यू में भी की थी।

उन्होंने बताया था कि यह सही है। एक ऑस्ट्रेलियन महिला हर साल मेरे जन्मदिन पर चांद पर मेरे लिए ज़मीन ख़रीदती हैं। वो ऐसा पिछले कुछ अर्से से कर रही हैं और मुझे लूनर रिपब्लिक सोसाइटी की ओर से इसका प्रमाण-पत्र भेजा जाता है। शाह रुख़ ने यह भी बताया था कि वो अपनी फैन से मिले हैं और मेल के ज़रिए वो उनके टच में रहती हैं। मैं दुनियाभर में तमाम लोगों का प्यार पाकर कृतज्ञ महसूस करता हूं।

ऑनलाइन लूनर रियल एस्टेट एजेंसी www.lunarregistry.com के अनुसार, चांद पर Sea Of Tranquility सबसे अधिक लोकप्रिय हिस्सा है। इसके एक एकड़ की कीमत लगभग 40 अमेरिका डॉलर यानि लगभग 2800 रुपये है। बता दें, 2 नवम्बर को शाह रुख़ ख़ान ने उम्र के 55वें पड़ाव को छू लिया है। यह जन्मदिन उनके फैंस, परिवार और दोस्तों के लिए भी ख़ास है।

शाह रुख़ की साथी कलाकार और बिज़नेस पार्टनर जूही चावला ने उनके नाम पर 500 पौधे लगाये हैं। जूही ने ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी दी- मैं कावेरी कॉलिंग के लिए शाह रुख़ के जन्मदिन पर 500 पौधे लगा रही हूं। एक साथी-कलाकार, सह-निर्माता और बिज़नेस पार्टनर (केकेआर)… बहुत सारी हंसी और थोड़े आंसुओं के साथ… यह एक लम्बी, बहुरंगी और घटना-प्रधान यात्रा रही है। जन्मदिन मुबारक शाह रुख़।

शाह रुख़ ख़ान ने बॉलीवुड में अपना करियर छोटे पर्दे पर फौजी धारावाहिक से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने दिल दरिया, सर्कस, ईडियट और वागले की दुनिया जैसे धारावाहिकों में अपनी परफॉर्मेंस से लोकप्रियता हासिल की। शाह रुख़ ने 1992 में दिवाना फ़िल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। हालांकि उनकी पहली साइन फ़िल्म दिल आशना है, जिसे हेमा मालिनी डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। करियर की शुरुआत में शाह रुख़ ने अपने किरदारों से ख़ूब प्रयोग किये।

माया मेमसाहब जैसी नॉन-कमर्शियल ज़ोन की फ़िल्म की। बाज़ीगर, डर और अंजाम में नेगेटिव रोल निभाये। 1995 में आई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की ऐतिहासिक सफलता ने शाह रुख़  के करियर और फैनडम को ज़बरदस्त उछाल दिलवाया और इसके बाद वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए बॉलीवुड के बादशाह बन गये। शाह रुख़ की अगली फ़िल्म का अब उनके सभी फैंस को इंतज़ार है। चर्चा है कि वो पठान से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.