ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

केएल राहुल व मयंक अग्रवाल ने मिलकर डेविड वार्नर व शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन विराट व एबी हैं नंबर वन

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल व मयंक अग्रवाल ने इस सीजन के अपने आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट से लिए 48 रन की साझेदारी हुई, लेकिन ये टीम 153 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इस मुकाबले में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच हुई साझेदारी के बाद दोनों ने इस मामले में डेविड वार्नर व शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया।

आइपीएल के 14 लीग मुकाबलों में केएल राहुल व मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम के लिए कुल 661 रन की साझेदारी की और आइपीएल के एक सीजन में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए। उन्होंने वार्नर व धवन को पीछे छोड़ दिया जो पहले चौथे स्थान पर थे और साल 2017 में दोनों के बीच 646 रन की साझेदारी हुई थी। अब केेएल व मयंक चौथे नंबर पर आ गए हैं जबकि धवन व वार्नर पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

आइपीएल में अब तक दो बल्लेबाजों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी साल 2016 में हुई थी और ये हैं आरसीबी के विराट कोहली व एबी डिविलियर्स। इन दोनों के बीच उस साल कुल 939 रन की साझेदारी हुई थी। वहीं पिछले साल वार्नर और बेयरस्टो के बीच 791 रनों की साझेदारी हुई थी और वो दूसरे स्थान पर हैं। वहीं साल 2016 में धवन व वार्नर के बीच 731 रन की साझेदारी हुई थी और ये दोनों तीसरे स्थान पर हैं।

आइपीेएल के एक सीजन में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली टॉप 5 जोड़ियां

939 – विराट कोहली व एबी डिविलियर्स, 2016

791 – डेविड वार्नर व जॉनी बेयरस्टो, 2019

731 – डेविड वार्नर व शिखर धवन, 2016

661 – केेएल राहुल व मयंक अग्रवाल, 2020

646 – डेविड वार्नर व शिखर धवन, 2017

सीेएसके के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल ने 29 रन की पारी खेली जबकि मयंक अग्रवाल ने 26 रन बनाए। वहीं पंजाब की तरफ से सबसे बड़ी पारी दीपक हुडा ने खेली और उन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए और उनकी पारी के दम पर ही पंजाब का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन तक पहंचा। हुडा ने अपनी पारी में तीन चौके व चार छक्के लगाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.