ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

अबूधाबी, आइएएनएस। आइपीएल 2020 में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है। राजस्थान को हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा नहीं होने पर वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान का मानना है कि पंजाब को हराने के लिए राजस्थान के चारों विदेशी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को निडर क्रिकेट खेलना होगा। स्वान ने स्टार स्पोर्ट्स शो गेम प्लान पर बात करते हुए कहा कि वैसे पंजाब एक मजबूत टीम है, इसमें कोई शक नहीं है। क्रिस गेल के आने के बाद से टीम एकदम अलग दिखी है। वहीं राजस्थान को अपने विदेशी खिलाड़ियों पर विश्वास करना होगा। उनके पास बटलर, स्टोक्स, स्मिथ और आर्चर के चार सबसे प्रतिभाशाली विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। राहुल तेवतिया से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। VDO.AI आइपीएल 2020 में प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है। छह टीमों में अंतिम चार में जगह बनाने को लेकर लड़ाई है। गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया और मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई। वहीं चेन्नई की टीम पहले ही रेस से बाहर हो गई है। राजस्थान को आज के मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वह 12 में पांच मैच जीतकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर है। उसके भी इतने मैचों में इतने ही अंक हैं। पंजाब 12 में से छह मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। कोलकाता 13 में से छह मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। ऐसे में अगर राजस्थान की टीम मैच हारती है तो उसके 13 मैचों में 10 अंक ही रह जाएंगे। अगला मैच जीतने पर भी उसके 12 अंक ही होंगे। जबकि, अगर पंजाब जीत दर्ज करती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे।

गर्मियां शुरू होते ही जिस तरह हम घर के कूलर और पंखे को ठीक करवाकर उनकी सर्विस करवाते हैं, उसी तरह खरीफ फसल की कटाई के बाद और रबी फसल की बुआई से पहले ट्रैक्टर की सर्विस करवाना भी बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप किसान हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है!

किसानों के लिए मैसी सर्विस उत्सव

एक किसान के लिए उसका ट्रैक्टर उसकी सबसे बड़ी पूंजी होता है, क्योंकि इसकी बदौलत उसके खेत फसलों से लहलहाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि वक्त पर ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की सर्विस हो। अग्रणिम ट्रैक्टर निर्माता कंपनी TAFE भी अपने Massey Ferguson ट्रैक्टर के ग्राहकों के लिए यही चाहती है, कि वे फसलों की बुआई से पहले अपने ट्रैक्टर को पूरी तरह से तैयार रखें और अपनी उत्पादकता बढ़ा पाएं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैसी फ़र्ग्यूसन इस साल आप जैसे किसानों के लिए मैसी सर्विस उत्सव लेकर आई है। इस उत्सव में भारी छूट के साथ किसान अपने ट्रैक्टर की सर्विस आसानी से करवा सकते हैं।

मैसी सर्विस उत्सव में मिलेंगे कई फायदे 

मैसी सर्विस उत्सव में किसान कई तरह के ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उन्हें अपने मैसी ट्रैक्टर की सर्विस करवाने पर 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी। किसान ऑयल सर्विस पर आकर्षक उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, पॉवरवेटर के पार्ट्स और ऑयल पर आकर्षक उपहार या डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही, फ्री में वॉशिंग कूपन भी मिलेगा। इन ऑफर्स का लाभ लेने के लिए आप मैसी सर्विस के टॉल-फ्री नंबर 1800-425-9797 पर या अपने नजदीकी टैफे – मैसी फ़र्ग्यूसन डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, आप https:// masseycare.masseyfergusonindia.com पर लॉग ऑन कर अपनी भाषा में ‘मैसी केयर’ ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैसी सर्विस उत्सव के तहत मैसी फ़र्ग्यूसन का उद्देश्य सर्वोत्तम सेवा प्रदान करते हुए रखरखाव की लागत को कम कर किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाना है। इसके देशभर में लगभग 3,500 प्रशिक्षित मैकेनिक हैं, जो बेहतर सर्विस देने के लिए हमेशा कुशल और तत्पर हैं। आपके मैसी ट्रैक्टर की सर्विस सिर्फ वर्कशॉप तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मैसी फ़र्ग्यूसन की “डोर-स्टेप सर्विस” सीधे आपके घर पर आकर आपके ट्रैक्टर की बुनियादी रखरखाव और रिपेयर का पूरा ध्यान रखती है।

ट्रैक्टर की सर्विस करवाने के फायदे 

नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए आप लाखों रुपये खर्च करते हैं। इसी ट्रैक्टर से ही खेती के अधिकतर काम होते हैं तथा आय के साधन भी बढ़ते हैं। इसलिए सही तरीके से ट्रैक्टर का रखरखाव बहुत ही जरूरी है, जिससे आपकी आमदनी बढ़ सके। अगर आप समय पर ट्रैक्टर की सर्विस करवाते हैं, तो यह खेतों में अच्छी परफॉर्मेंस देंगे। इसके आलावा, सर्विस करवाने से आपके ट्रैक्टर की लाइफ भी बढ़ जाएगी और रिसेल वैल्यू ज्यादा होगी। आपका ट्रैक्टर यदि ठीक होगा, तो इससे आपके खेतों में फसलों का उत्पादन ज्यादा होगा और आमदनी भी ज्यादा होगी।

किसी भी मशीन की सर्विस और अच्छे रख-रखाव पर ही उसकी उम्र टिकी हुई होती है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप भी अपने ट्रैक्टर को अच्छी तरह से तैयार कर उसकी सर्विस करवा लें, ताकि वह खेतों में अच्छी परफॉर्मेंस दे सके, वो भी बिना किसी दिक्कत के। तो देर किस बात की, आज ही मैसी सर्विस उत्सव का लाभ उठाइए और तुरंत अपने ट्रैक्टर की सर्विस करवाइए तथा त्योहारों के इस ऑफर का पूरा फायदा लीजिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.