ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Twitter में आया एक नया कमाल का फीचर Topics, अपनी पसंद के लोगों से जुड़ने में होगी आसानी, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने नया फीचर भारत में रोलआउट किया है। इसे Topics फीचर के नाम से जाना जाएगा। यह फीचर हिंदी और अंग्रीज भाषा को सपोर्ट करेगा। इस नए फीचर की मदद से लोगों को Twitter पर अपने पसंद की चीजों और लोगों को सर्च करने में आसानी हो जाएगी। नया Topics फीचर लोगों को फॉलो करने और अपनी पंसदीदा फील्ड के लोगों के साथ वर्चुअल तरीके से जुडने में मदद करता है। इससे यूजर्स को अपनी टाइमलाइन पर ज्यादा से ज्यादा बेहतर कंटेंट मिलता है।

अपनी पसंद के लोगों से जुडने में आसानी होगी

आसान शब्दों में कहें, तो जब यूजर किसी टॉपिक को Twitter पर फॉलो करेगा, तो उसे उसी फील्ड के एक्सपर्ट के अकाउंट, और वेब पेज दिखेंगे। मतलब यूजर को अपने प्रोफेशन, पसंद और पहचान के लोगों को एक-एक करके सर्च और फॉलो नही करना होगा। अगल आप बॉलीवुड टॉपिक डालेंगे, तो बॉलीवुड से जुड़े लोगों के पेज और अकाउंट मिल जाएंगे। अगर यूजर Twitter पर अपने पसंदीदा ब्रांड, स्पोर्ट टीम और शहर का चुनाव करता है, तो Twitter यूजर को उसी फील्ड के ट्वीट मिलेंगे। वही अगर आप हिंदी में टॉपिक फॉलो करेंगे, तो आपको हिंदी में उपलब्ध कई सारे टॉपिक और अकाउंट मिलेंगे। साथ ही एक्सपर्ट और फैंस के अकाउंट का सजेशन मिलेगा।

कैसे टॉपिक करें सर्च 

  • फोन मे Twitter app को ओपन करें।
  • ऐप के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर तीन होरिजेंटल लाइन दिखेंगी
  • इन तीन होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सजेस्ट टॉपिक्स की एक लिस्ट दिखेगी।
  • इस लिस्ट के टॉपिक को यूजर अपनी पसंद के हिसाब से फॉलो कर सकते हैं।
  • इसके अलावा More Topics और उसके Sub Topics पर क्लिक किया जा सकता है।
  • Topics Selector Page का भी ऑप्शन होगा।

टॉपिक फॉलो को कैसे करें बंद 

    • फोन में Twitter ऐप ओपन करें।
    • Twitter के ऊपरी हिस्से पर दिखने वाली तीन होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद टॉपिक बटन पर टैप करें।
    • जिन टॉपिक को आपने फॉलो किया है उसकी पूरी लिस्ट दिखेगी।
    • इसके बाद अनफॉलो बटन पर क्लिक करें

 दूसरों के साथ कैसे शेयर करें टॉपिक 

  • Topic पेज के नए शेयर आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगी।
  • इस लिंक को शेयर करके टॉपिक ट्वीट को दूसरे के साथ साझा किया जा सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.