ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

KXIP vs SRH: पंजाब ने पलट दी हारी बाजी, 2 रन बनाने में हैदराबाद के 5 बल्लेबाज हुए आउट

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में प्लेऑफ की रेस जितनी मजेदार होती जा रही है किंग्स इलेवन पंजाब का खेल उतना ही निखरकर आ रहा है। शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की टीम ने 126 के स्कोर को भी बचाव कर लिया। यह टूर्नामेंट में टीम की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम ने 10 अंक हासिल कर प्लेऑफ की दावेदारी और मजबूत कर ली है।

आइपीएल के 43वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी बेहद औसत दर्जे की रही और 7 विकेट पर टीम महज 126 रन ही बना पाई। केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने हार नहीं मानी और इस सीजन में अब तक के सबसे छोटे स्कोर का बचाव कर धमाकेदार जीत हासिल की। हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 114 रन पर ही ढेर हो गई और मैच को पंजाब ने 12 रन से अपने नाम किया। हैरानी की बात यह रही की 112 रन तक टीम के महज 5 विकेट ही गिरे थे लेकिन 114 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

2 रन बनाकर आउट हुए 5 बल्लेबाज

हैदराबाद की टीम ने जीता हुआ मैच गंवा दिया और पंजाब की टीम ने हार को जीत के जबड़े से छीन लिया। ऐसा इसलिए कहा जाता रहा है क्योंकि हैदराबाद की टीम 112 रन तक मजबूत स्थिति में थी। 18 ओवर खत्म होने तक टीम को 12 गेंद पर 17 रन बनाने थे और 5 विकेट बचे थे। 19वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने तीसरी और चौथी गेंद पर जेसन होल्डर और राशिद खान को चलता किया।

इसके बाद अगले ओवर में अर्शदीप ने दूसरी और तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा और रियान पराग का विकेट झटका। पांचवीं गेंद पर खलील अहमद रन आउट हुए और पंजाब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। 112 पर छठा विकेट गंवाने वाली टीम 114 रन पर ऑलआउट हो गई। इसका मतलब यह हुआ को टीम के आखिरी के पांच बल्लेबाज 2 रन बनाकर आउट हो गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.