ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटों में मौत का आंकड़ा भी घटा

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर सुनें "]

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे सख्‍त कदमों का असर दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, साथ ही मौत का आंकड़ा भी काफी नीचे आ गया है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के सिर्फ 46,791 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 587 लोगों की मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल यानि 19 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,61,16,771 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,32,795 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए।

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। नए मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं। इनके बीच का दायरा भी बढ़ रहा है। सोमवार को नए मामलों से करीब 27 हजार अधिक मरीज ठीक हुए। 83 दिन बाद देश में एक दिन में 50 हजार से कम नए केस मिले हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या भी छह सौ से कम रही है। तीन महीने बाद रविवार को एक दिन में सबसे कम 574 मरीजों की मौत हुई थी।

पीटीआइ की तरफ से रात नौ बजे जारी टैली के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 47,566 नए मामले सामने हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 75.91 लाख हो गया है। इस दौरान 74,414 मरीज ठीक हुए हैं और 569 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना को मात दे चुके लोगों की संख्या 67.26 लाख हो गई है, जबकि 1.15 लाख लोगों की इस महामारी से जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले 7.50 लाख रह गए हैं। 569 मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र में 125, कर्नाटक में 64, बंगाल में 63, तमिलनाडु में 49, दिल्ली में 31 और केरल में 21 मौतें शामिल हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित 75.50 लाख हैं। जिनमें से 66.63 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 1.14 लाख लोगों की जान जा चुकी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.26 फीसद और मृत्युदर घटकर 1.52 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमण की दर भी आठ फीसद से नीचे 7.94 प्रतिशत पर आ गई है।

रविवार को कोरोना टेस्ट कम हुए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में रविवार को नमूनों की जांच में कमी आई। 8,59,786 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर 18 अक्टूबर तक कुल 9.50 करोड़ सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके थे। जांच बढ़ाने के लिए रॉककेफलर फाउंडेशन ने सेंटर फॉर सेलुलर एंड मोलेक्यूलर प्लेटफॉ‌र्म्स और गैर सरकारी संगठन पाथ को 40 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र में 16 लाख से अधिक संक्रमित

महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख को पार कर गया है। लेकिन नए मामलों में बड़ी कमी आ रही है। इसके साथ ही तेलंगाना और गुजरात में भी नए मामले घटे हैं। महाराष्ट्र और तेलंगाना में कई हफ्तों के बाद सबसे कम क्रमश: 5,984 और 948 नए केस मिले हैं। जबकि, गुजरात में करीब तीन महीने बाद हजार से कम 996 नए मामले सामने आए हैं। इन राज्यों में कुल संक्रमितों की संख्या क्रमश: 16.01 लाख, 2.23 लाख और 1.60 लाख हो गई है।

बंगाल, केरल और कर्नाटक में सुधार नहीं

बंगाल, केरल और कर्नाटक में संक्रमण में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है। बंगाल में तो रिकॉर्ड 3992 नए केस मिले हैं और कुल संक्रमित 3.25 लाख हो गए हैं। कर्नाटक में 5018 और केरल में 5022 नए केस मिले हैं और इन राज्यों में कुल मामलों की संख्या क्रमश: 7.70 लाख और 3.33 लाख हो गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.