SRH vs KKR : मैच से पहले हेड टू हेड रिकाॅर्ड सहित टाॅप प्लेयर्स पर डालें एक नजर
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सुपर संडे का पहला मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हैदराबाद का मकसद केकेआर को हराकर टाॅप चार में पहुंचा होगा तो वहीं कोलकाता ये मैच जीतकर टाॅप 4 में बनी रहने की कोशिश में रहेगी।
हेड टू हेड
आईपीएल में दोनों टीमों ने 18 बार एक दूसरे का सामना किया है और इस दौरान कोलकाता ने 11 बार जीत दर्ज की है जबकि 7 बार हैदराबाद को जीत मिली।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला मैच
आईपीएल 2020 में कोलकाता और हैदराबाद के बीच 26 सितम्बर को खेले गए मैच में केकेआर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। हैदरबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए और इसके जवाब में केकेआर ने 2 ओवर रहते 3 विकेट के नुकसान पर 145 बनाते हुए मैच को जीत लिया था। इस मैच में शुभमन गिल (70) और ईयोन मार्गन (42) ने केकेआर की तरफ से 92 रन की पार्टनरशिप करते हुए केकेआर की जीत में अहम भुमिका निभाई थी।
दोनों के आखिरी पांच मैच
इस मामले में दोनों टीमों की स्थिति एक समान है। दोनों टीमों ने पिछले पांच मैचों में 3 मैचों में हार का सामना किया है जबकि दो में उसे जीत मिली है।
अंक तालिका में वर्तमान स्थिति
अंक तालिका की बात करें तो केकेआर 8 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
हैदराबाद ने 8 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष खिलाड़ी
टाॅप स्कोरर
डेविड वार्नर (284)
जॉनी बेयरस्टो (280)
मनीष पांडे (206)
टाॅप गेंदबाज
राशिद खान (10)
टी. नटराजन (9)
खलील अहमद (8)
कोलकाता नाइट राइडर्स के शीर्ष खिलाड़ी
टाॅप स्कोरर
शुभमन गिल (275)
इयोन मोर्गन (215)
नितीश राणा (155)
टाॅप गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती (6)
शिवम मावी (6)
आंद्रे रसेल (6)
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.