ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

सिनेमा हॉल खुलने पर Paytm ने पेश किए खास ऑफर्स, एक टिकट खरीदने पर मिलेगी दूसरी टिकट बिल्कुल फ्री

नई दिल्ली। कोरोना काल में देशभर में मार्च से सिनेमा हॉल बंद पड़े सिनेमा हॉल में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुलने के बाद लोग काफी उत्साहित हैं लेकिन ऐसे में सुरक्षा का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। वहीं देश की लोकप्रिय ई-वॉलेट कंपनी Paytm ने घोषणा की है कि वह हॉल में फिल्म देखने वाले लोगों को एक डिजिटल, कॉन्टेक्ट लैस और सुरक्षित सिनेगा का अनुभव प्रदान कर रही है। Paytm ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस सुविधा को मुहैया कराने के लिए थिएटर प्रबंधन के साथ मिलकर काम कर रही है।

Paytm यूजर्स को मिलेगी एक के साथ फ्री मूवी टिकट 

Paytm ने PVR Cinemas के साथ साझेदारी की है और इस साझेदारी के तहत यूजर्स का खास ऑफर्स पेश किया जा रहा है। अगर आप Paytm से PVR Cinemas की एक टिकट खरीदते हैं तो आपको दूसरी टिकट बिल्कुल मुफ्त प्राप्त होगी। यानि एक टिकट के पैसे आप दो लोग हॉल में मूवी देखने का मजा ले सकते हैं। लेकिन बता दें कि यह ऑफर केवल लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध होगा।

कंपनी का कहना है कि ‘वह दर्शकों को सभी सुरक्षा और कॉन्टेक्ट लैस उपायों के साथ सशक्त बना रही है, जिसमें Mini App Store से लेकर अभिनव सुविधाओं को शामिल करने और सभी को वापस सिनेमाघरों में लाने के लिए आत्मविश्वास पैदा करना शामिल है। जबकि Mini App Store का उपयोग कैब बुक करने या टू-व्हीलर किराए पर लेने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा Paytm Wallet और Paytm UPI का उपयोग करके सिनेमा हॉल में रिफ्रेशमेंट खरीदा जा सकता है, यह पूरी तरह से कैशलैस एक्सपीरियंस होगा।

Paytm के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह सामान्य स्तर पर लाने और अर्थव्यवस्था को बाउंसबैक करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। सिनेमा हॉल को फिर से खोलने से लाखों मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन के कर्मचारियों को अपनी आजीविका वापस पाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दर्शकों को पूरा सुरक्षित अनुभव प्राप्त हो।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.