ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Monali Thakur के पिता और प्लेबैक सिंगर शक्ति ठाकुर का निधन, ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता शक्ति ठाकुर का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। मोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखकर पिता को याद किया और श्रद्धांजलि दी।

मोनाली ने लिखा- ”श्री शक्ति ठाकुर। मेरे पिता। मेरे सब कुछ। मेरे अस्तित्व का केंद्र। मेरे सबसे बड़े आलोचक और प्रशंसक और मेरे गुरु। मेरे सिर पर दिव्य हाथ। मेरे बाबा। कल छोड़कर चले गये। मैंने उनसे ज़्यादा दयालु और विनम्र व्यक्ति नहीं देखा। उनकी विनम्रता मुझे जीवनभर चकित करती रही। मैंने आपकी वजह से सपने देखना शुरू किया था बाबा। अपने हुनर और ख़ुशमिज़ाजी से आप जादू फैलाते थे। आपकी ताक़त ने मुझे ताक़तवर होना सिखाया। मेरा दिल टूट गया है, लेकिन मुझे आप पर गर्व है।

मैं जीवन में जो कुछ करूंगी, आपको उस पर गर्व होगा। मैं आपके क़दमों को फॉलो करती रहूंगी। मैं आपकी आभारी हूं और हमेशा रहूंगी। मैं जानती हूं कि इस धरती पर ऐसा कोई नहीं है, जो मुझे आपकी तरह प्यार करे और आप अभी भी करते हो। यहां तक कि जाते समय भी आपने हमें कोई कष्ट नहीं दिया।

आप एक राजा की तरह रुख़सत हो गये। आपको एक एंजल की तरह महसूस करती हूं, क्योंकि अभी भी नेगेटिविटी से मेरी रक्षा करने के लिए मेरे पास हो। मुझे सही रास्ता दिखाते हो। छोटू आपकी ख़ातिर मजबूत रहेगी। आपको मेरा प्रणाम है। आप बिना कष्ट के चले गये, क्योंकि भगवान ख़ूबसूरत आत्माओं को ध्यान रखते हैं। मेरे बाबा, ठीक से रहना। एक दिन आपकी छोटू आपसे मिलेगी। बहुत सम्मान।”

शक्ति ठाकुर, बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने गायक और कलाकार थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- ”शक्ति ठाकुर के निधन की ख़बर से दुखी हूं। बंगाली और हिंदी फ़िल्मों के विख्यात सिंगर और एक्टर। शक्ति ठाकुर ने अस्सी के दशक में आधुनिक संगीत कलाकार के तौर पर ख्याति प्राप्त की थी। उनकी मृत्यु संगीत की दुनिया की अपूर्णीय क्षति है।”

शक्ति ठाकुर ने 1976 की फ़िल्म हारमोनियम से करियर शुरू किया था। अस्सी के दौर में उन्होंने कई बंगाली फ़िल्मों को अपनी आवाज़ दी। मोनाली ने इसी साल अमेज़न प्राइम पर आयी शकुंतला देवी के गाने झिलमिल पिया को आवाज़ दी थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.