ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Bollywod Drugs Case: दीपिका पादुकोण से आज NCB नहीं करेगी पूछताछ, जानिए- क्‍या है वजह

मुंबई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अब शनिवार को पूछताछ करेगा। पहले यह पूछताछ शुक्रवार को होने वाली थी। दो अन्य अभिनेत्रियों सारा अली खान एवं श्रद्धा कपूर से भी शनिवार को ही पूछताछ होनी है। दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच वाट्सएप चैट का पता चलने के बाद ही एनसीबी ने अभिनेत्री से पूछताछ करने का फैसला किया है। इस बीच, दीपिका के अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दीपिका गुरुवार देर शाम गोवा से अपने पति रणवीर सिंह के साथ चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचीं। करिश्मा प्रकाश एवं वकीलों की टीम भी उनके साथ थी।

दीपिका पादुकोण का नहीं हुआ कोरोना टेस्‍ट

एनसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को ही दीपिका से मिलकर उन्हें पूछताछ के लिए समन दे दिया था। माना जा रहा है कि गुरुवार को देर से मुंबई पहुंचने के कारण दीपिका का कोविड टेस्ट नहीं हो सका है। शुक्रवार को यह टेस्ट होने के बाद ही वह एनसीबी के सामने हाजिर होंगी। दूसरी तरफ अभिनेत्री सारा अली खान भी गुरुवार शाम अपनी मां अमृता सिंह एवं भाई इब्राहिम के साथ गोवा से मुंबई पहुंच गई। एक अन्य अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का बयान शुक्रवार को दर्ज किया जाएगा। रकुल रिया चक्रवर्ती की मित्र भी हैं। इसी कड़ी में फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से भी एनसीबी लगातार पूछताछ कर रहा है।

एक ही बिल्डिंग में रहती हैं दीपिका और रिया की मैनेजर

एनसीबी फिल्मी सितारों को मैनेजर उपलब्ध करानेवाली कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के सीईओ एवं अन्य कर्मचारियों से भी गहराई से पूछताछ कर रहा है। दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एवं सुशांत सिंह राजपूत व रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा इसी कंपनी से जुड़ी रही हैं। करिश्मा और जया वर्सोवा क्षेत्र की एक ही इमारत में रहती हैं। सुशांत प्रकरण के जरिये ड्रग रैकेट का पता चलने के बाद विभिन्न वाट्सएप चैट में इन दोनों की भूमिकाएं संदिग्ध नजर आ रही हैं। जया साहा से तो अब तक प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआइ एवं एनसीबी कई बार पूछताछ कर चुके हैं। माना जा रहा है कि करिश्मा प्रकाश से भी एनसीबी लंबी पूछताछ करेगा। उसके जरिये कई और नाम सामने आ सकते हैं।

एनसीबी के फंदे में कई बॉलीवुड सितारों के नाम

बता दें कि जया साहा, श्रुति मोदी एवं रिया चक्रवर्ती की वाट्सएप चैट सामने आने के बाद ही बॉलीवुड के कई नाम अब तक एनसीबी के फंदे में आ चुके हैं। पता चला है कि एनसीबी ने सुप्रसिद्ध निर्देशक करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज रविप्रसाद को भी समन भेजा है। इस बीच, टीवी अभिनेता सनम जौहर और अबिगेल पांडे से एनसीबी की टीम ने गुरुवार को भी पूछताछ की। बुधवार को इन दोनों से पांच घंटे की पूछताछ की गई थी।

रिया की जमानत पर फैसला नहीं

बॉम्‍बे हाई कोर्ट में गुरुवार को रिया एवं उसके भाई शौविक की जमानत पर बहस करते हुए वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया के पास से एनसीबी को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उसे सिर्फ बलि का बकरा बनाया जा रहा है। लेकिन, जमानत पर फैसला गुरुवार को भी नहीं हो सका। उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई 29 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। विशेष अदालत ने रिया और उसके भाई की न्यायिक हिरासत छह अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। शौविक नवी मुंबई की तलोजा जेल में है। एनसीबी की एक टीम शौविक एवं सुशांत के पूर्व स्टाफ दीपेश सावंत से तलोजा जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है। विशेष अदालत ने एनसीबी को जेल जाकर शौविक से पूछताछ की इजाजत दे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.