ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

हेल्दी सीजन शुरू होते ही बदली लाइफस्टाइल

करेली। हेल्दी सीजन की शुरूआत होते ही इसका असर लोगों की लाइफस्टाइल पर पड़ता दिखाई देने लगा है। वैसे तो मार्निंग वाक को हर मौसम में सेहत के लिए फायदे मंद माना जाता है लेकिन ठंड के दिनों में मार्निंग वाक पर जाने वालों की संख्या अचानक से बढ जाती है।
महिलाओं का बढ़ा रूझान

इन दिनों के नगर के विभिन्न हिस्सों में लोग बड़ी संख्या में मार्निग वाक के लिए निकल रहे है वही इनमें महिलाएं की संख्या भी तेजी से बढ रही है। वाक पर जाने वालों में लोगों ने अपना अपना टाइम तय कर रखा है। जिनमें ठंड के दुष्प्रभाव से बचने के लिए जहां वरिष्ठ नागरिकों का समूह शाम के समय निकलना पसंद करता है वहीं काम काजी लोग सुबह साढे छै से साढे सात बजे व 8 बजे तक वाक और एक्सरसाइज पर निकलते है।
प्राणायाम से फायदा

इसके अलावा यंग स्टर्स अपनी अलग स्टाइल में वाक के साथ जिम और व्यायाम शालाओं में पसीना बहाना पसंद करते हैं। इन सबसे अलग एक वर्ग योग और प्राणायाम करने वाला भी है जो नियमित रूप से संचालित हो रही योग कक्षाओं में अभ्यास करता नजर आता है। वहीं आज कल लोगों में अपने घरों और मकानों की छत पर भी योग करने की आदत बढ रही है। विभिन्न बीमारी से प्राणायाम से फायदा होता है।
पार्काे में लगे जिम

वजह और समय और तरीका कोई भी हो लेकिन मौसम में हो रहे बदलाव और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का असर लोगों ने दिख रहा है। वही नगर पालिका परिषद करेली द्वारा नगर के 4 पार्काे में मालपानी नगर, बसंत बिहार कालोनी, साकेत नगर, शास्त्री वार्ड मंगल भवन के बाजू में करेली बस्ती के पार्को मे ओपन जिम लगाये गये है यहां भी लोग व्यायाम करतेे है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.