ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

एजाज ने जान को टॉयलेट सीट में हाथ डालने को कहा, फिर जो हुआ वो वाकई हैरान कर देने वाला

नई दिल्ली। बिग बॉस का 14वां सीजन भी जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे ही घर का माहौल भी बदलता जा रहा है। ज्यादा दिन होने के साथ ही टास्क, रोमांच, साजिश, बदला आदि का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान देखने को मिला कि एजाज खान, दूसरे कंटेस्टेंट जान कुमार सानू को टॉयलेट शीट में हाथ डालने के लिए ही कह देते हैं, जिससे घर का माहौल गरमा जाता है और जान थोड़े अपसेट भी नज़र आते हैं।

दरअसल, बिग बॉस में लग्जरी बजट के लिए एक टास्क होता है और घर को दो अलग-अलग टीमों में बांटा जाता है। दोनों टीमें हमेशा की तरह एक दूसरे से जीतने की कोशिश करती है, लेकिन इस बार टीमें जीतने के लिए एक-दूसरे को ऐसा टास्क देती है कि जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। टीमों की रणनीति का स्तर गिरता जा रहा है, जिससे घर में स्ट्रेस का माहौल भी बन रहा है। आइए जानते हैं कि इस दौरान इन टीमों ने ऐसा क्या कर दिया है…

प्रोमो के अनुसार, बिग बॉस सभी को लग्जरी बजट के लिए टास्क देंगे और घर को दो टीम में बांट देंगे। इसमें एक टीम का नाम फरिश्ते है तो एक टीम का नाम शैतान है। इसमें एली गोनी, एजाज खान और निक्की तंबोली ‘शैतान’ टीम हैं और पवित्रा पूनिया, जान सानू, रुबिना दिलैक और अभिनव ‘फरिश्ते’ हैं। वहीं, जैस्मीन संचालक हैं। प्रोमो में दिख रहा है कि इस दौरान एक दूसरे से जीतने के लिए एजाज खान, जान सानू को अपना हाथ टॉयलेट सीट में डालने के लिए कहता है। ऐसा लग रहा है कि जान ने यह कर भी लिया और जब वो अपना हाथ बाहर निकालते हैं तो अपने हाथ से थोड़ा पानी एजाज पर छिड़क देते हैं

इसके बाद घर का का माहौल गरमा जाता है और एजाज गुस्सा हो जाते हैं और वो जान को धमकी देते हैं कि अगर ऐसा वापस हुआ तो वो जान को अपना हाथ चाटने के लिए भी कहेंगे। वहीं, अगले प्रोमो में दिख रहा है कि जान अपसेट दिखाई दे रहा है और अभिनव अपने टीम साथियों को कह रहे हैं कि डेविल उनका पेसेंश दे रहे थे। वहीं, जैस्मीन भसीन एंजिल्स को बता रही हैं कि उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.