ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

मध्‍य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, सीएम शिवराज और सिंधिया एक साथ दिल्ली रवाना

भोपाल। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेता निजी कार्यक्रमों के लिए ओरछा और फिर दतिया पहुंचे। बाद में एक साथ दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई। साथ ही निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर भी बातचीत हुई। इस घटनाक्रम के बाद सूबे में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं।

बताया जाता है कि यह मुलाकात करीब 10 दिन पहले होनी थी लेकिन शिवराज के ससुर के निधन की वजह से टल गई थी। दोनों नेताओं की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। मंत्रिमंडल में स्थान रिक्त होने के चलते माना जा रहा था कि सभी नेता समर्थकों को इसमें शामिल करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सिंधिया ने अपने समर्थक पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में स्थान देने तो अन्य समर्थकों को निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर अपना मत रखा।

दोनों नेताओं के एक साथ दिल्ली जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट है। सिंधिया, विधायक कृष्णा गौर, भाजपा नेता गिरीश शर्मा और भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी के निवास पर भी गए। भोपाल पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में सिंधिया ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के साथ विकास के अहम मसलों पर मंथन करेंगे। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता गोविंद सिंह के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सुरक्षा मांगने पर सिंधिया ने कहा कि यह असलियत है जो अब बाहर आ रही है।

मालूम हो गोविंद सिंह को लेकर भिंड जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराम बघेल ने उपचुनाव में भितरघात का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उन्‍होंने गोविंद सिंह से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। शिवराज बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में शिवराज सूबे की विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर आदि से भी मिलेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.