ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

नवगछिया के तिनटंगा करारी में गंगा नदी में नाव पलटी, एक की मौत, 50 लापता

भागलपुर। गंगा नदी की बिचली धार में गुरुवार सुबह को नाव पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार दर्जन से अधिक लोग लापता हैं। नवगछिया इलाके के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा स्थित गुल्लर गाछ के समीप की यह घटना है। नाव पर 100 से अधिक लोगों के सवार होने की बात बताई जा रही है

जानकारी के अनुसार गंगा पार दियारा के खेत में मकई की बुआई के लिए लोग जा रहे थे। नाव पर महिलाओं-बच्चों समेत 100 से अधिक लोग सवार थे। इसपर साइकलें, बाइकें, मक्के के बीज, खाद आदि लादी गई थी। कुछ दूध बेचने वाले भी इसपर सवार थे। गुल्लर घाट से दर्शन मंडल की नाव खुली और कुछ दूर जाकर भंवर में डूब गई। लोगों ने नदी से सुलेमान देवी, चांदनी देवी, खैरा देवी, रानी देवी, शर्मिला देवी, प्रमिला, प्रेमलता देवी, मनीषा कुमारी व इंदिरा देवी आदि को पानी से निकाला। त्रिशुल यादव की पत्‍नी सुलेमान देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपालपुर में किया जा रहा है। मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। राहत व बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

तिनटंगा करारी से मकई की बुआई करने नाव से निकले थे लोग

तिनटंगा करारी गांव से गुरुवार की सुबह गंगा पार वाले दियारा स्थित अपने खेतों में मकई की बुआई के लिए नाव से लोग निकले थे। नाव से जाने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब हालात सामान्य थे। तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई। दियारा जा रहे अन्य गांवों के लोग भी घाट पर मौजूद थे। जिनकी तत्परता से आधा दर्जन लोगों को डूबने से बचा लिया गया है। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाव दुर्घटना में तेजस्‍वी यादव किया ट्वीट

नौका दुर्घटना पर पूर्व उपमुख्‍यमंत्री राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर एसडीआरएफ की टीम से बचाव कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है। मृतकों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.