बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहता महागठबंधन : नड्डा
दरभंगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि दरभंगा सहित संपूर्ण बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है। बिहार की जनता जंगलराज के युवराज को कतई स्वीकार नहीं करेगी। दरभंगा की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सुशासन की सरकार के काम के आधार पर वोट करेगी। वे सोमवार को दरभंगा में यहां से भाजपा के प्रत्याशी संजय सरावगी के पक्ष में रोड-शो कर रहे थे।
दरभंगा की सभी दसों विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा जाएंगे।
कहा- जिन्ना समर्थक को कांग्रेसवाले टिकट देते हैं। बम ब्लास्ट के आरोपित को सिर आंखों पर बिठाते हैं। ये महाठगबंधन के लोग फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं । एनडीए को दिया हुआ आपका हर एक वोट बिहार को विकास की राह पर ले जाएगा। लेकिन आपका एक गलत वोट बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ढकेल देगा। रोड शो के दौरान भाजपा समर्थकों ने जमकर पुष्पवर्षा की। उनके साथ रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक सह एनडीए प्रत्याशी संजय सरावगी व अन्य शामिल रहे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.