देश में अब तक 72 लाख से अधिक लोग हुए ठीक, 91% के पास पहुंचा रिकवरी दर
नई दिल्ली। देश में कोरोना के हालात में तेजी से सुधार हो रहा है। एक तरह जहां कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है तो दूसरी ओर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में कोरोना से अब तक करीब 91 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 508 रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से मामले 79 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। भारत में कोरोना के अब तक 79 लाख 90 हजार 322 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से 72 लाख 59 हजार 509 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6 लाख 10 हजार 803 हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 20 हजार 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी दर में लगातार वृद्धि
देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 58,439 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे कोरोना की रिकवरी दर 90.85% हो गई है। देश में सक्रिय मामले भी कम हुए हैं। बीते 24 घंटों में देश में 15,054 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 7.64% रह गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.50% है।
साढ़े 10 करोड़ से ज्यादा टेस्ट
देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार तक 10,54,87,680 सैंपलों की COVID-19 हो चुकी है, जिनमें से 10,66,786 टेस्ट कल किए गए हैं।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.