इस साल नहीं खेला जाएगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बोर्ड ने कहा- नहीं है IPL जितने पैसे
नई दिल्ली। बांग्लादेश के टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस साल होने वाला यह टूर्नामेंट अब नहीं खेला जाएगा इस बार की पुष्ठी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने की है। साल के अंत में खेले जाना यह टूर्नामेंट का आठवां एडिशन होने वाला था।
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया, “बीपीएल इस साल नहीं हो रहा है। देखते हैं कि इसे अगले साल कब कराया जाता है। हम तो एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते हैं लेकिन यह सबकुछ हालात और परिस्थिति पर निर्भर करता है।”
हसन ने बताया कि इस साल टूर्नामेंट को नहीं कराए जाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह विदेश खिलाड़ियों का उपलब्ध नहीं हो पाना है। बांग्लादेश के बाहर इस टूर्नामेंट को कराए जाने के विचार को बीसीबी अध्यक्ष ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता है यह काम (टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करना) इतना आसान होगा। मै आपको बता दूं कि जब हम बीपीएल को आयोजित करेंगे तो एक दो फ्रेंचाइजी टीम को छोड़कर बाकियों के लिए हद से ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
“हां मैंने सुना है कि बाहर एक बायो सिक्योर बेल्ट बनाया गया है यूके और दुबई में भी आइपीएल के लिए ऐसा ही किया गया है। मुझे नहीं लगता यह किसी के लिए भी मुमकिन है। इतना सारा पैसा खर्च करना तो नामुमकिन जैसा ही है।”
कोरोना महामारी फैलने की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भारत के बाहर यूएई में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक खास बायो सिक्योर बबल का निर्माण किया गया है। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.