कतर में गनी से मिले खलीलजाद, कहा- हिंसा में नहीं हुई कमी, अफगानी नागरिकों की मौत जारी
दोहा। जारी शांति वार्ता के बावजूद अफगानिस्तान में हिंसा में कमी नहीं आई है। अमेरिका के विशेष दूत जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) ने मंगलवार को काबुल में जारी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वाशिंगटन हिंसा में कमी के लिए दबाव बना रहा है जिससे स्थायी और व्यापक सीजफायर संभव हो सकेगा। अमेरिका के लिए जनरल कमांडर ऑस्टिन स्कॉट मिल्लर ( Austin Scott Miller) और नाटो सैनिकों समेत खलीलजाद ने अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की जो अभी कतर दौरे पर हैं।
मुलाकात के दौरान खलीलजाद ने गनी से कहा कि अफगान को शांति का मौका नहीं गंवाना चाहिए और सभी देशों विशेषकर पड़ोसी देशों से ऐसा ही करने की अपील करनी चाहिए। एक सिलसिलेवार ट्वीट में खलीलजाद ने कहा, ‘कतर के आमंत्रण पर राष्ट्रपति अशरफ गनी दोहा में हैं । जनरल मिलर और मुझे उनसे मिलने और फिलहाल जारी शांति समझौते पर चर्चा करने का मौका मिला।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.