ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

MP में गुंडों और माफियाओं का काउंटडाउन शुरु, इंदौर प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन

इंदौर: मुख्यमंत्री के सख़्त निर्देश का असर दिखना शुरु हो गया है। जहां इंदौर पुलिस प्रशासन पिछले एक महीने से निगम के साथ मिलकर गुंडा विरोधी अभियान के तहत गुंडों और माफियाओं के मकान को जमींदोज कर रहा था। लेकिन शुक्रवार को पहली बार नशे के कारोबारियों के मकान पर निगम का हथौड़ा चला। पुलिस ने निगम के साथ मिलकर खजराना निवासी मजहर और नया बसेरा निवासी शहनवाज के मकानों पर बुलडोजर चला दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और निगमकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान महिलाओं ने विरोध दर्ज करवाया लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।

ड्रग माफियाओं के खिलाफ एक्शन
मुख्यमंत्री के सख़्त निर्देश के तहत इंदौर प्रशासन ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की कुंडली खंगाली गई। नशे के कारोबार से जुड़े रहे दो आरोपियों यहां कार्रवाई शुरू की गई। आरोपियों के निर्माण को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची और खजराना में मजहर नामक आरोपी और नया बसेरा में शाहनवाज नामक आरोपी के निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की।

भारी पुलिस बल भी मौजूद…
नगर निगम के अमले ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मजहर के मकान से तलवार भी बरामद की गई। नगर निगम को  पुलिस से मिली सूची के बाद शहर के दो अलग-अलग इलाकों में मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। रिमझिम बारिश के बीच निगम की टीम पुलिस के साथ मिलकर पोकलेन और जेसीबी मशीन लेकर मजहर के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त करने पहुंची। यहां पर मकान के अवैध हिस्से को जमींदोज किया गया। वहीं, शहनवाज के दो मंजिला मकान पर भी बुलडोजर चला दी गई। पुलिस के अनुसार दोनों ही तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

आपको बता दें कि पुलिस ने बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है। निगम के साथ मिलकर इन पर कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, मनोहर वर्मा, अश्विन सिरोलिया, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, गुंडे रवि काला, हिस्ट्रीशीटर असलम उर्फ मोटा, संजू राठौर, राजकुमार खटीक, बदमाश रिंकू उर्फ रूपेश चौधरी, गुंडे सत्यनारायण, कालू, धरम ठाकुर, सिकलीगर रघुवीर उर्फ मोंटी, राकेश उर्फ बबलू उर्फ पंक्चर, अलका, शुभम, भू-माफिया बब्बू और छब्बू, हिस्ट्रीशीटर गुंडे इस्लाम पिता सफी पटेल और मुश्ताक शेख, याकूब उर्फ काला, नरेंद्र जाट और नाबालिगों के शोषण के आरोपी प्यारे मियां के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है। इतना ही नहीं प्रशासन ने कम्प्यूटर बाबा और उनके करीबी रमेश तोमर के अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.