क्रूड ऑयल की मांग बढ़ने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, जानिए क्या हो गए भाव
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोत्तरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने इन उत्पादों की कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी की है। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की मांग बढ़ने के चलते हुई है। शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल WTI 45.02 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 47.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा है। माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल की कीमतें जल्द ही 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकती हैं। दरअसल, कोरोना वैक्सीन के विकास को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से क्रूड मार्केट में मांग बढ़ी है, जिसका असर कीमतों पर दिखाई दे रहा है।
आइए देश के अन्य बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़ोत्तरी के साथ 88.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़ोत्तरी के साथ 78.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 84.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.30 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल 84.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.18 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 83.44 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.43 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 81.40 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल का भाव बढ़त के साथ 84.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल शुक्रवार को बढ़त के साथ 82.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.19 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
वहीं, चंडीगढ़ में शुक्रवार को पेट्रोल 78.85 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर नोएडा में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 82.28 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.