ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

लंबे ब्रेक के बाद भारत में क्रिकेट की वापसी, ईडन गार्डेंस में होगा बंगाल टी20 चैलेंज का पहला मैच

कोलकाता। कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण लंबे ब्रेक के बाद भारत में क्रिकेट होने वाला है। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB)द्वारा आयोजित छह टीमों की बंगाल टी20 चैलेंज टूर्नामेंट आज से खेला जाएगा। ऐसे में आज आठ महीने बाद ईडन गार्डेंस के मैदान पर क्रिकेट होगा। पहला मैच मोहन बागान और कोलकाता कस्टम्स कल्ब के बीच होगा। पूरा टूर्नामेंट बायो बबल माहौल में खेला जाएगा। इस दौरान 13 दिन में 30 मैच होंगे।

इस मैदान पर पिछला मैच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेला गया था। बंगाल और कर्नाटक के बीच यह मुकाबला 29 फरवरी से तीन मार्च तक खेला गया था। इसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन लागू हो गया। बंगाल को इस मैच में 174 रनों से जीत मिली थी। हालांकि, टीम फाइनल में सौराष्ट्र से हार गई थी।

टूर्नामेंट में लगभग रोज डबल हेडर होंगे। 28 नवंबर से छह दिसंबर तक ट्रिपल हेडर होंगे। सेमीफाइनल मैच 8 दिसंबर को होंगे और फाइनल 9 दिसंबर को होगा। कोई नकद पुरस्कार नहीं होगा। टूर्नामेंट में शामिल हो रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के अलावा पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। इस दौरान छह लोग पॉजिटिव निकले। इसमें से पांच खिलाड़ी हैं। इसके अलावा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई और वे बायो बबल में हैं। यह टूर्नामेंट युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर है।

मनोवैज्ञानिक रूप से भी यह उन खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा, जो पिछले आठ महीनों से अपने घरों में कैद हैं। महामारी के बीच भी, हम टूर्नामेंट के लिए प्रायोजक जुटाने में सक्षम रहे हैं। हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक रमन (दोनों ईस्ट बंगाल), रितिक चटर्जी (मोहन बागान), दीप चटर्जी (कस्टम), और रोशन सिंह (तपन मेमोरियल) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। य खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर कर हो गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.